Tv 24 Network Best News Channel in India
Mann Ki Baat: PM Modi ने की मन की बात, बोले- भारत को आत्मनिर्भर बनाइए
Saturday, 28 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk:  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानी रविवार 29 अक्टूबर को अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बातके 106वें एपिसोड को संबोधित किए। पीएम मोदी ने कहा कि इस बार त्योहारों की शुरुआत से पहले ही बाजारों में रौनक दिखने लगी है लेकिन इसमें खास बात यह है कि वोकल फॉर लोकल को असर दिख रहा है। पीएम मोदी ने वोकल फॉर लोकलका जिक्र करते हुए कहा कि जब भी आप पर्यटन पर जाएं, तीर्थाटन पर जाएं तो वहां के स्थानीय कलाकारों के द्वारा बनाए गए उत्पादों को जरूर खरीदें। पीएम ने इसी के साथ गांधी जयंती के अवसर पर खादी की बिक्री की बात की। पीएम ने कहा कि अब खादी को लेकर लोगों में क्रेज पैदा हुआ है और दिल्ली में इसका असर दिखा है, जहां खादी की रिकॉर्ड बिक्री हुई है। पीएम ने कहा कि कनॉट प्लेस में एक ही खादी स्टोर में, एक ही दिन में डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा का सामान लोगों ने खरीदा। इस महीने चल रहे खादी महोत्सव में एक बार फिर बिक्री के अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि हमारा सपना है आत्मनिर्भर भारत। हर बार की तरह इस बार भी हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता स्वदेशी उत्पाद खरीदने की हो। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाइए। मेक इन इंडिया ही चुनते जाइए, जिससे आपके साथ-साथ और भी करोड़ों देशवासियों की दीवाली शानदार बने, जानदार बने, रौशन बने, दिलचस्प बने।

पीएम मोदी ने कहा कि हम जानते हैं हर साल 31 अक्टूबर को गुजरात में स्टेच्यू ऑफ यूनिटीपर एकता दिवस से जुड़ा मुख्य समारोह होता है। इस बार इसके अलावा दिल्ली में कर्तव्य पथ पर एक बहुत ही विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। 31 अक्टूबर को ही देशभर में पिछले ढ़ाई साल से चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव का समापन होगा। आप सभी ने मिलकर इसे दुनिया में सबसे लंबे समय तक चलने वाले महोत्सव में से एक बना दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि त्योहारों के इस मौसम में इस समय खेल में भी देश का भी परचम लहरा रहा है। पिछले दिनों एशियन गेम्स के बाद पैरा एशियन गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि आपके गांव या अगल-बगल में ऐसे बच्चे, जिन्होंने इस खेलकूद में हिस्सा लिया है या विजयी हुए हैं, आप सपरिवार उनके साथ जाइए और उनको बधाई दीजिए।

यह भी पढ़े:- http://Kerala में ईसाइयों की प्रार्थना सभा में जोरदार धमाका, एक की मौत, 20 से ज्यादा घायल