Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bareilly News : एनएच 352 पर कार-बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर , 15 गंभीर रूप से घायल
Sunday, 29 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : हरियाणा के रेवाड़ी एनएच 352 पर रामगढ़ फ्लाइओवर के पास कार और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गई है। दुर्घटना में 4 बच्चों और वैन ड्राइवर समेत 5 की मौत हो गई है। दोनों वाहनों में सवार कुल 15 बच्चे घायल हैं, इनमें से 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में घायल एक बच्चे ने चौंकाने वाली बात कही है। उसका कहना है बस ड्राइवर नहीं, बल्कि कोई और चला रहा था। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सड़क दुर्घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है।

रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में घायलों का चल रहा इलाज
इस घटना में सभी घायल राजस्थान के बहरोड से झज्जर के प्रतापगढ़ में पिकनिक मनाने जा रहे थे लायंस क्लब के सदस्य व पदाधिकारी हैं । राष्ट्रीय राजमार्ग 352 पर रेवाड़ी में रामगढ़ फ्लाईओवर के निकट बस में सवार करीब 35 यात्री थे। घायलों को संख्या 30 बताई जा रही है।

घायल बच्चा बोला-ड्राइवर नहीं चला रहा था बस
घायल बच्चों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका कहना है कि ने बच्चे सुबह तैयार होकर स्कूल गए थे और जिस वैन और बस में सवार थे, उन दोनों की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। वैन में कुल 20 बच्चे सवार थे, वे गंभीर रूप से घायल हुए हैं। एक घायल बच्चे ने बताया कि बस का ड्राइवर बस नहीं चल रहा था. वह किसी और से बस चलवा रहा था। नया चालक बहुत ही गलत तरीके से बस चला रहा था जिससे यह हादसा हुआ है।

सीएम ने दुर्घटना पर जताया दुख
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद बदायूं में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए मृतकों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।  उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।