Tv 24 Network Best News Channel in India
Andhra Pradesh के विजयनगरम में बड़ा रेल हादसा, दो ट्रेनों के बीच टक्कर
Monday, 30 Oct 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: देश में ट्रेन हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में दो ट्रेन आपस में टक्करा गई। इस हादसे में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, विशाखापत्तनम से रायगड़ा जा रही विशाखापत्तनम-पालसा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रागदा पैसेंजर ट्रेन में टक्कर हुई है। हादसे में बचाव अभियान जारी है। सहायता और एम्बुलेंस के लिए स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सूचित किया गया है।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि बचाव अभियान चल रहा है, सभी को निकाल लिया गया है। टीमें तैनात कर दी गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हालात की समीक्षा की है। मैंने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की। स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।

PM Modi ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की बात

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और अलामंदा और कंटकपल्ले सेक्शन के बीच दुर्भाग्यपूर्ण ट्रेन के संबंध में मौजूदा स्थिति का जायजा लिया। अधिकारी प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस बीच प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतकों के परिजन को दो-दो लाख और घायलों को 50-50 हजार की रुपये की आर्थिक मदद का एलान किया गया।

सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने जताया दुख

आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और अधिकारियों को घायल लोगों को सहायता प्रदान करने का आदेश दिया। आंध्र प्रदेश CMO के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने तत्काल राहत उपाय करने और विजयनगरम के निकटतम जिलों विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली से अधिक से अधिक एम्बुलेंस भेजने और अच्छी चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए आसपास के अस्पतालों में उचित व्यवस्था करने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री ने पुलिस और राजस्व सहित अन्य विभागों के समन्वय के आदेश जारी किए हैं, जिससे घायलों को शीघ्र चिकित्सा सेवाएं मिलें।

मृतकों को मिलेगा 10 लाख रुपए मुआवजा, रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर लिखा,  'मृतकों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को दो लाख रुपए का मुआवजा और जिन यात्रियों को हल्की चोट आई है उन्हें 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जाएगा। वहीं, रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। BSNL नंबर 08912746330, 08912744619, 8500041670, 8500041671  है। एयटेल के नंबर 8106053051, 8106053052 है। इलुरु में हेल्पलाइन 08812232267, समलकोट में 08842327010, राजमुंद्री में हेल्पलाइन नंबर 08832420541, टुनी में हेल्पलाइन नंबर  08854-252172 है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर 0674-2303729 भी जारी किया है।

यह भी पढ़े:- http://Delhi Liquor Scam: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, अदालत ने जमानत देने से किया इनकार