Tv 24 Network: Best News Channel in India
Dombivli : दो शातिर चेन स्नैचरों को मानपाड़ा पुलिस ने धर दबोचा
Sunday, 29 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : डोंबिवली की मानपाडा पुलिस ने दो शातिर चेन स्नैचरों को गिरफ्तार कर 9 आपराधिक मामलों का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम वारिस खान, उम्र 24, निवासी अटाली आंबिवाली और मोहम्मद जफर कुरेशी, उम्र 30, निवासी शहाड के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने दोनों के पास से 151 ग्राम वजनी सोने के आभूषण, एक मोटरसाइकिल सहित कुल 8 लाख 68 हजार रुपये मूल्य का माल बरामद किया है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि 20 अक्टूबर की सुबह 7 बजे मानपाडा थाना क्षेत्र में रहने वाले शिक्षक रवि गवली डी मार्ट के सामने वाली सड़क पर मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। तभी दो बाइक सवार रवि के गले से 18 ग्राम वजनी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद रवि ने मानपाडा थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

मानपाडा थाने के इंचार्ज अशोक होनमाने के मार्गदर्शन में एपीआई सुनील तरमाले, एपीआई अविनाश वनवे की टीम ने जांच शुरू की। आरोपियों के विषय में पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर पुलिस की टीम ने मानपाडा रोड पर स्थित निसर्ग होटल के सामने मुख्य सड़क पर जाल बिछाया। हालांकि पुलिस की घेराबंदी को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे और पुलिसकर्मियों ने दोनों को दबोच लिया। एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी शातिर चोर है जिन पर कल्याण-डोंबिवली के विविध पुलिस थानों में चोरी व छीनाझपटी के 9 मुकदमे दर्ज है। उनके पास से 8 लाख 18 हजार 500 रुपये मूल्य के 151 ग्राम वजनी सोने के आभूषण और 50 हजार रुपये मूल्य की बजाज कंपनी की एक मोटरसाइकिल को मिलाकर 8 लाख 68 हजार 500 रुपये का सामान बरामद किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को रिमांड में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।