Tv 24 Network Best News Channel in India
Telangana: BRS सांसद पर जानलेवा हमला, आरोपी ने पेट में घोंपा चाकू
Sunday, 29 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: तेलंगाना में विधानसभा चुनाव होने है। सभी राजनीति पार्टीयां चुनाव प्रचार की तैयारियों में जुटी। इस बीच तेलंगाना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। चुनाव प्रचार के दौरान भारत राष्ट्र समिति के सांसद कोठ प्रभाकर रेड्डी पर जानलेवा हमला हुआ है। आरोपी ने उनके पेट पर चांकू से हमला कर दिए। मिली जानकारी के अनुसार, सिद्दीपेट जिले के दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में चुनाव प्रचार के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया है।

इस घटना के बाद कोठा को सिकंदराबाद के अस्पताल ले जाया गया। कोठा तेलंगाना की मेडक सीट से सांसद हैं। पुलिस ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में अपनी टीम से घिरे सांसद को अपने पेट के घाव पर हाथ रखते हुए देखा जा सकता है। सांसद को पेट में चोट लगने के कारण अस्पताल ले जाया गया। हालांकि पुलिस ने बाद में कहा कि वह सुरक्षित हैं। इसके साथ ही बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

सिद्दीपेट की पुलिस कमिश्नर एन श्वेता ने बताया, सांसद कोठा प्रभाकर रेड्डी सुरक्षित हैं। घटना दौलताबाद मंडल के सुरमपल्ली गांव में हुई। उन्हें गजवेल में स्थानांतरित कर दिया गया है. आरोपी हिरासत में है, हम मामले की जांच कर रहे हैं।

उधर बीआरएस ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस समर्थकने सांसद प्रभाकर रेड्डी पर हमला किया।

बता दें कि तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को एक ही चरण में होना है, जबकि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ राज्य में वोटों की गिनती और नतीजों की घोषणा 3 दिसंबर को होनी है।

यह भी पढ़े:- http://Ananya Panday Birthday: आज है मशहूर एक्ट्रेस अनन्या पांडे का जन्मदिन, जानिए जीवन से जुड़े कुछ खास किस्से