TV Network 24 : Best News Channel in India
Virendra Singh Solanki : कांग्रेस प्रत्याक्षी वीरेंद्र सिँह सोलंकी ने अपनी नामांकन रैली में भाजपा प्रत्याक्षी डॉ. राजेंद्र पांडेय के ऊपर लगाए आरोप भ्रामक और निराधार
Monday, 30 Oct 2023 17:00 pm
TV Network 24 : Best News Channel in India

TV Network 24 : Best News Channel in India

Lucknow Desk : विधानसभा प्रभारी महेश सोनी ने सोलंकी के द्वारा नामांकन रैली के दौरान दिए बयान के हर आरोप को निराधार बताया व कहा कि कांग्रेस प्रत्याक्षी अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है व उनकी जमीन है नही ओर उनको हार का डर सता रहा है इसलिए उनके पास अब आरोप लगाकर प्रचार में बने रहने की नौटंकी के आलावा कोई और रास्ता दिखाई नही दे रहा है। डॉ. पाण्डेय ने जावरा के अंदर जन्म लेकर वर्षो से क्षेत्र के लोगो के बीच जाकर एक कार्यकर्ता से विधायक तक का सफर हासिल किया है 3 बार जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर विधायक बने व अरबो के विकास कार्य इस क्षेत्र में करवाए है जिनकी एक लम्बी श्रंखला है। विधानसभा की जनता को भ्रमित कर कांग्रेस नेताओं को मूर्ख बनाने के लिए 2 साल पहले जावरा विधानसभा में अपने पैर पसारकर वर्षो पुराने वरिस्ठ स्थानीय कांग्रेसी नेताओं का हक छीनकर धनबल से टिकट हासिल करने वाले स्वयं अपनी गिरीबा में झांके। जो कोरोना जैसी विकट परिस्थितियों में किसी के घर नही गए वही विधायक पांडे ने अपनी जान की परवाह किए बिना जिस प्रकार कोरोना काल में संकटमोचक बन कर क्षेत्र के हजारों परिवारों का सरंक्षण किया वह जनता जानती है, ऑक्सीजन, दवाई, डाक्टर उपलब्ध करवा कर लोगो को संकट से बाहर निकाला इसे जनप्रतिनिधि पर वे   बोल रहे हे जिनको आलोट से भगाया गया व जिनको मीडिया के सामने आलोट के व्यापारी द्वारा वीडियो के माध्यम से नंगा किया है उनकी प्रताड़ना से तंग आकर एक वेयर हाउस के संचालक ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक रूप से बयान जारी किया जिसमें वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, निजाम काजी व मनोज चावला की गुंडागर्दी से प्रताड़ित होकर मध्यप्रदेश छोड़ने व चौराहे पर गोली मारने की बात कही ऐसे आपराधिक मानसिकता के व्यक्ति का क्षेत्र के बेदाग छवि के जनप्रतिनिधि पर आरोप लगाना उनका मानसिक दिवालिया पन है, जिनको क्षेत्र की जनता 17 नवंबर को करारा जवाब देगी। सोनी ने कहा की जब डॉ. पाण्डेय 2003 में विधायक बने थे। जब जावरा से रतलाम व मंदसौर व ग्रामीण क्षेत्र में जाने हेतु सड़कें भी नही थी कांग्रेस के शासन में जावरा विधानसभा में चिकित्सा स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा व्यवस्था भी नही थी। पिपलौदा, सुखेड़ा कालूखेड़ा जैसे क्षेत्र तंक जाने में काफी परेशानी होती थी। आज डॉ पाण्डेय के अथक प्रयासों की बदौलत ही जावरा विधानसभा चहुओर विकास की ओर आगे बढ़ा है जिसकी वजह से जावरा को जिला बनाने हेतु आवश्यक संसाधन तथा विभागीय आवश्यकता भी उपलब्ध हुई और जिला बनाने की दिशा में हम अग्रसर हो रहे हे, सोलंकी जिन सड़को से पिछले दिनों विधानसभा के गावो में यात्रा करके आए हे वह सभी सड़के विधायक पांडेय की ही देन हे वरना एक समय वह भी था जब कांग्रेस सरकार में हम यात्रा करते थे तो पाव में छाले और वाहन के टायर फट जाया करते थे। जो आलोट की जनता के नही हुए वो लोग यहां के नही हो सकते इन लोगो को जावरा की जनता 17 नवंबर को बोरिया बिस्तर बांध कर रवाना करेगी।

गिनाए अनेक विकास कार्य
 जावरा की महत्वपूर्ण मांग व आवश्यकता ओवर ब्रिज जो 3 साल में पूरा हुआ, अरनिया पीथा मंडी, खाचरोद नाका फल फूल मंडी, महाविधालय का अतिरिक्त भवन, महिला चिकित्सालय, शिशु चिकित्सा इकाई, सीएम राइज जावरा व पिपलौदा, आक्सीजन प्लांट,  रपट रोड पुलिया, ताल नाका से असावती तंक सीतामऊ को जोड़ने वाली 100 करोड़ की सड़क, बंद पड़ी शुगर मिल को जीवित करते हुए औधोगिक पार्क की स्थापना, करोड़ो की लागत से गाँव गाँव को जोड़ने वाली सड़कों का निर्माण, हसनपालिया, मिनाखेड़ा, रानीगांव ठिकरिया, कोठड़ा, धामेडी सहित अनेक गाँव मे डेम बनाकर सिंचाई के क्षेत्र में सक्षम बनाते हुए आत्मनिर्भर बनाया। कालूखेड़ा, मावता, रिंगनोद, ढोढर, आम्बा आदि स्थानों पर लगभग पचास पचास लाख की लागत के उपस्वास्थ्य केंद्र, पिपलौदा में कालेज, आईटीआई, नवीन बस स्टैंड, सिविल हॉस्पिटल की स्वीकृति, पिपलौदा से व्हाया बडायला होते हुए बरगढ़ से सीधे फोरलेन तक सड़क निर्माण, पिपलौदा से सुखेड़ा तंक सड़क, पिपलौदा से बोरदिया व नाँदलेटा का मार्ग प्रगतिरत है। विधायक निधि से पिपलोदा अस्पताल में अतिरिक्त भवन व पोस्टमार्टम रूम बनकर तैयार है व अस्पताल का कायाकल्प करवाया है पिपलौदा मंडी में करोड़ो के विकास कार्य हुए है जिसमें अतिरिक्त सेड निर्माण, दुकानों का निर्माण, केंटीन का निर्माण, विधुतीकरण आदि कार्य हुए है। क्षेत्र की विभिन्न पुलियाओ का निर्माण आदि विकास कार्य क्षेत्र में दिख रहे है।