Tv 24 Network: Best News Channel in India
Kerala को दहलाने वाले 'मास्टरमाइंड' पर लगा 'UAPA', आज कोर्ट में होगी पेशी
Monday, 30 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: केरल में कालामसेरी में ईसाई समुदाय के कार्यक्रम में हुए धमाके ने सभी को हिलाकर रख दिया है। इस धमाके में तीन लोगों की मौत, जबकि 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए है। वहीं, इस धमाके के बाद इसकी जिम्मेदारी लेते हुए डॉमिनिक मार्टिन नाम के शख्स ने पुलिस को सरेंडर कर दिया है। बता दे कि ब्लास्ट के कुछ ही घंटों बाद वह खुद ही पुलिस के सामने पहुंच कर खुद को सरेंडर कर दिया। केरल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि डॉमिनिक मार्टिन को रविवार हुए विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

केरल पुलिस के अनुसार, आरोपी मार्टिन पर यूएपीए, एक्सपोलिसिव एक्ट, धारा 302 और 307 के तहत आरोप लगाए गए हैं। मार्टिन पर कल शाम 7 बजे गिरफ्तारी दर्ज की गई। आज उसे कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। पुलिस की अभी तक की प्रारंभिक जांच के अनुसार, ये पता चला है कि इस ब्लास्ट में वो अकेला शामिल था। लेकिन उसके बयानों के उलट जांच एजेंसी अभी भी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि क्या इसमें और भी लोग शामिल हैं। पुलिस हर एंगल से जांच करने में जुटी हुई है।

ये ब्लास्ट क्यों हुआ?

केरल में ये ब्लास्ट क्यों और किस लिए किया गया है। अभी तक इस बात का कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस भी ब्लास्ट को लेकर किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पहली प्राथमिकता पुलिस की होगी कि आज कोर्ट में पेश करके आरोपी डॉमिनिक की रिमांड ली जाए और उसके बाद उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस डॉमिनिक को उन सभी जगहों पर ले जाएगी, जहां से डॉमिनिक के अनुसार, उसने बम बनाने का सामान खरीदा था। इसके अलावा वो उसको कन्वेंशन सेंटर में भी ले जाएगी, जहां उसने धमाके को अंजाम दिया। धमाके के वक्त यहां पर प्रार्थना में 2000 लोगों की भीड़ थी।

धमाके के वक्त मौजूद थे 2000 लोग

दरअसल, कोच्चि के कलामसेरी इलाके में एक कंवेंशन सेंटर में रविवार यानी 29 अक्टूबर को धमाका हुआ। धमाके के दौरान ईसाई समूह यहोवा के साक्षीके अनुयायी तीन दिवसीय प्रार्थना सभा में हिस्सा लेने आए थे। यहां पर प्रार्थना सभा के अंतिम दिन के लिए 2000 के करीब लोग इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान एक के बाद एक धमाके हुए। धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोगों को चीखते-पुकारते हुए कंवेंशन सेंटर से बाहर भागते हुए देखा गया।

धमाके के बाद सामने आए वीडियो में टूटे हुए फर्नीचर और खिड़कियों को साफ तौर पर देखा जा सकता है। कई जगहों पर आग भी लग गई। वहीं, धमाके के कुछ घंटे बाद ही खुद को यहोवा के साक्षीसमूह का सदस्य बताने वाले डॉमिनिक मार्टिन ने त्रिशुर जिला पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। उसने कहा कि समूह की शिक्षाएं देश के लिए सही नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक, डॉमिनिक ने इंटरनेट के जरिए बम बनाना सीखा था। जिसके बाद उसने ऐसा ब्लास्ट किया।

यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashifal 31 October 2023: जानें आज का राशिफल, कर्क और कुंभ राशि के लिए आज का दिन शुभ