Tv 24 Network: Best News Channel in India
Mahua Moitra ने लोकसभा स्पीकर को लिखी चिट्ठी, कहा- विपक्षी सांसदों की जासूसी की कोशिश
Monday, 30 Oct 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। आज मंगलवार (31 अक्टूबर) को महुआ ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार उनके फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एपल के जरिए भेजे गए अलर्ट मैसेज के स्क्रीनशॉट की तस्वीरों को भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने दावा किया कि उनके अलावा कई अन्य विपक्षी नेताओं को भी टारगेट करने की कोशिश की गई है।

वहीं महुआ ने कहा कि जिस तरह से वार्निंग आ रही है। ये पहली बार है। विपक्ष के कई नेताओं और सांसदों को इस तरह के मैसेज आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार सर्विलांस कराने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार को इस पर जवाब देना चाहिए। टीएमसी सांसद ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार इस तरह का काम कर रही है। ये बिल्कुल पेगासस जैसा मामला है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय केंद्र सरकार के बोलने पर काम कर रहा है।

मैसेज में क्या ?

वहीं, महुआ ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'एपल की तरफ से मैसेज और मेल के जरिए मुझे चेतावनी मिली है कि सरकार मेरे फोन और ईमेल को हैक करने की कोशिश कर रही है। आपका डर देखकर मुझे आप पर दया आती है।' टीएमसी सांसद को मिले मैसेज में लिखा है, 'अलर्ट: स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं।' वहीं महुआ ने ये भी बताया है कि शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं को भी चेतावनी मिली है।

लोकसभा स्पीकर से की शिकायत

फोन हैकंग को लेकर लोकसभा स्पीकर से शिकायत की है। महुआ ने बताया है कि वह फोन हैकिंग की इस कोशिश को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखी है। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आधिकारिक तौर पर लिख रही हूं कि वह विपक्षी सांसदों की सुरक्षा करें। उनसे राज धर्म निभाने का अनुरोध किया जा रहा है। वह गृह मंत्रालय के अधिकारियों को तुरंत समन करें, क्योंकि हमारे फोन/ईमेल को हैक करने की कोशिश हुई है। विशेषाधिकार समिति को भी इसे देखना चाहिए।'

बीजेपी ने किया पलटवार

इस मामले पर बीजेपी ने महुआ मोइत्रा पर कई आरोपों में घेरा है। उसका कहना है कि वह संसद कमिटी के आगे कैश के बदले सवाल पूछने के मामले में बचने के लिए ऐसा कर रही हैं। बीजेपी नेता नलिन कोहली ने कहा कि ईमेल हैक करने की कोशिश करने पर तुरंत नोटिफिकेशन मिलता है। ये सब ध्यान भटकाने के लिए किया जा रहा है। खुद से ही हैक कराने की कोशिश की गई है। इन बातों को किस आधार पर कहा जा रहा है। महुआ को संसद की कमिटी के सामने जवाब देना होगा।

आखिकार क्या है मामला?

दरअसल, महुआ को कैश के बदले सवाल पूछने के मामले में संसद की एथिक्स कमिटी के आगे जवाब देना है। बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर आरोप लगाया है कि उन्होंने संसद में बिजनेसमैन गौतम अडानी को लेकर सवाल पूछने के लिए दर्शन हीरानंदानी से पैसे लिए। महुआ को दो नवंबर को एथिक्स कमिटी के आगे जवाब देना है। पहले उन्हें 31 अक्टूबर को ही जवाब देना था, मगर फिर तारीख को आगे बढ़ा दिया गया।