Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डेंगू के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है जो कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हाल ही में लखनऊ के एनके रोड, रेडक्रॉस और सिल्वर जुबली क्षेत्र में तीन-तीन मरीज मिले तो वहीँ ऐशबाग में दो एवं मोहनलालगंज में एक मरीज मिला है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने राजाजीपुरम और चारबाग के 1287 घरों का जायजा लिया। इसके साथ ही स्वास्थय विभाग की टीम ने मच्छर पनपने के हालात मिलने पर नोटिस जारी करने की भी बात कही है इसी के तहत आठ घरों को नोटिस भी जारी किया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक राजधानी में डेंगू से सिर्फ एक व्यक्ति की मौत हुई है लेकिन 1700 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। पर डेंगू जैसे लक्षण और बुखार से पीड़ित लोगों में अब तक 10 ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इतना ही नहीं प्रयागराज हाईकोर्ट भी डेंगू-मलेरिया के इंतेजाम को लेकर चिंतित बनी हुई है और विस्तृत इंतजामों को लेकर हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार से जानकारी भी मांगी है।