Tv 24 Network: Best News Channel in India
Seema Haider ने रखा व्रत , सचिन ने पहनाया मंगलसूत्र
Wednesday, 01 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सचिन और सीमा की जोड़ी तो हर कोई जानता है। अपने प्यार के लिए पाकिस्तान से सीमा पार करके भारत आई सीमा हैदर ने भी पहली बार करवा चौथ का व्रत रखा है। वहीं इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सीमा हैदर और सचिन मीणा की प्रेम कहानी में बुधवार को एक दिलचस्प पल सामने आया।  पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ने पति के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। सीमा हैदर इस दौरान लाल लहंगे में नजर आईं। रात को चांद निकला तो सीमा ने व्रत खोलकर पति के पैर छूए। वहीं सचिन ने उन्हें मंगलसूत्र गिफ्ट किया। इस दौरान सीमा हैदर काफी खूबसूरत लग रही थीं। जैसे ही सचिन ने अपने हाथों से मंगलसूत्र पहनाया तो सीमा ने पांव छूकर आशीर्वाद लिया।सीमा-सचिन का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। 

मेरा पहला करवा चौथ : सीमा हैदर
सीमा हैदर ने आगे कहा कि ये मेरा पहला करवा चौथ है। मैं बहुत खुश हूं।भारत जैसा सुंदर देश पूरी दुनिया में नहीं है। यहां हर त्योहार को एक अलग खुशी को साथ मनाया जाता है, जिसे किसी के लिए भूलना आसान नहीं है। साथ ही अंत में सीमा हिंदुस्तान जिंदाबाद का नारा लगाते हुए अपनी बात पूरी करती हैं।

 सीमा हैदर ने रक्षाबंधन भी मनाया 
वहीं बता दें कि इससे पहले सीमा हैदर ने रक्षाबंधन भी मनाया था। सीमा ने वकील एपी सिंह को रक्षाबंधन पर राखी बांधी थी। इसके अलावा पाकिस्तान की सीमा ने हरियाली तीज के मौके पर पूजा की थी। इस दौरान उसने पति सचिन की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की।