Tv 24 Network Best News Channel in India
Dombivli : हाई-प्रोफाइल सोसायटी के PLAYZONE में हादसा
Thursday, 02 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : डोंबिवली के मानपाड़ा इलाके में एक हाई प्रोफाइल सोसायटी के प्ले जोन में खेलते समय गिरने से पांच साल के बच्चे की मौत हो गई है। घटना मानपाड़ा इलाके की हाई प्रोफाइल सोसायटी रीजेंसी अनंतम का है। मृतक लड़के का नाम सक्षम उंडे बताया जा रहा है। फिलहाल मानपाड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश का माहौल बना हुआ है। दरअसल भरत उंडे अपने परिवार के साथ मानपाड़ा इलाके में डोंबिवली पूर्व की एक हाई प्रोफाइल सोसायटी रीजेंसी अनंत में रहते हैं। उनका एक पांच साल का बेटा है जो कल शाम करीब साढ़े पांच बजे इसी कॉम्प्लेक्स के क्लब हाउस में बने प्लेजोन में खेलने गया था जहाँ वह खेलते-खेलते अचानक गिर पड़ा। जब कर्मचारियों की नजर सक्षम पर पड़ी तो वे उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन इलाज से पहले ही उसकी मौत हो गई। सक्षम अपने परिवार का इकलौता बच्चा था उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वही इस घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है और मृतक बच्चे के लिए शोक व्यक्त किया जा रहा है। मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच की जा रही है।