Tv 24 Network: Best News Channel in India
Mumbai Police ने धर दबोचे दो मोबाइल चोर, लोकल ट्रेंन में करते थे मोबाइल चोरी
Friday, 03 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: मुंबई में मोबाइल चोरी का मामला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मुंबई से सटे कल्याण में लोकल ट्रेन की भीड़ का फायदा उठाकर यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले दो मोबाइल चोरों को कल्याण जीआरपी की टीम ने गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचा दिया है। पकड़े गए आरोपियों का नाम गौतम सिंह और समीर खान बताया जा रहा है।

इस मामले में जीआरपी की इंचार्ज अर्चना दुसाने ने बताया कि 24 अक्टूबर को कल्याण रेलवे पुलिस थाने में मोबाइल चोरी की दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज हुई थी जिसमें एक यात्री कल्याण से कसारा के दरमियान यात्रा कर रहा था, तो दूसरा कल्याण से बदलापुर की दिशा में यात्रा कर रहा था। यात्रा के दौरान ट्रेन में चढ़ते समय भीड़ का फायदा उठाकर अज्ञात चोर ने बड़ी चालाकी से यात्रियों के पॉकेट से मोबाइल चुरा लिया।

मोबाइल चोरी की शिकायत मिलते ही रेलवे पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी और सीसीटीवी एवं मुखबिरों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। फिलहाल अभियुक्त को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है जिसमे चोरी के चार मामलों का भी खुलासा किया गया है।