Lucknow Desk: लगातार बढ़ रहे प्रदूषण की वजह से बीमारी होने के आसार नजर आ रहे है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में गंभीर हुए प्रदूषण ने कैंसर के मरीजों की समस्या बढ़ा दी है। साथ ही सामान्य मरीजों में भी कैंसर होने की आशंका बन रही है। वायु प्रदूषण में मिश्रित कार्बन तत्व आसानी से सांस के साथ घुलकर फेफड़ों तक पहुंच रहे हैं, जोकि लंबे समय के बाद फेफड़ों का कैंसर बना सकता है।
क्या वायु प्रदूषण से है कैंसर का खतरा?
डॉ. पीयूष रंजन ने कहा कि ऐसे वैज्ञानिक प्रमाण हैं जो वायु प्रदूषण और विभिन्न प्रकार के कैंसर के बीच संबंध स्थापित करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वायु प्रदूषण का श्वसन प्रणाली यानी रेस्पिरेटरी सिस्टम को नुकसान पहुंचाने के अलावा, हर्ट अटैक ब्रेन स्ट्रोक जैसी कोरोनरी धमनी रोगों से सीधा संबंध है।
हजारों मरीजों का चल रहा उपचार
दिल्ली स्थित एम्स, सफदरजंग और दिल्ली स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट सहित अन्य अस्पतालों में कैंसर के हजारों मरीज पंजीकृत हैं। इन अस्पतालों में रोजाना डेढ़ हजार से अधिक मरीज इलाज करवाने आते हैं। बीते कुछ दिनों से इन अस्पतालों में मरीजों के आने का समय घटा है। डॉक्टरों का कहना है कि दवा का असर कम होने के कारण मरीजों की परेशानी बढ़ी है। ऐसे में विशेष सलाह की जरूरत पड़ती है। यही कारण है कि जरूरत पड़ने पर जल्द बुलाया जाता है।
वायु प्रदूषण मस्तिष्क और हृदय को पहुंचाता है नुकसान
हेल्थ एक्सपर्ट ने बड़े पैमाने पर स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति के प्रति सचेत करते हुए भ्रूण पर बुरे प्रभाव की भी चेतावनी दी है। डॉक्टरों के अनुसार, वायु प्रदूषण अगर एहतियात से नहीं निपटा गया तो यह मस्तिष्क और हृदय को नुकसान पहुंचाता है और सभी आयु समूहों में चिंता पैदा कर सकता है।
यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashifal 07 November 2023: जानें आज का राशिफल, मेष, सिंह, वृश्चिक समेत 8 राशि वालों को मिलेगा धन लाभ