Tv 24 Network: Best News Channel in India
MP News: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत
Monday, 06 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk:  मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार हादसे का शिकार हो गई। राहत की बात रही कि एयर बैग खुल जाने की वजह से केंद्रीय मंत्री बाल-बाल बच गए हैं। हालांकि, उन्हें मामूली चोट लगी है। मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति समेत तीन स्कूली बच्चे भी घायल हो गए।

तीन बच्चों की हालत गंभीर, एक टीचर की मौत

हादसा उस वक्त हुआ जब प्रहलाद पटेल छिंदवाड़ा से जनसंपर्क कार्यक्रम निपटा कर नरसिंहपुर लौट रहे थे। सिंगोड़ी बाईपास के पास निजी स्कूल से बच्चों को लेकर लौट रहे एक टीचर की बाइक को उनकी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चला रहे भूरा मोहगांव निवासी निरंजन चंद्रवंशी बुरी तरह से जख्मी हो गए, जबकि उनके साथ बैठे तीन बच्चे भी घायल हो गए। हादसे के बाद तुरंत केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अन्य स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान बाइक चला रहे भुला मोहगांव के रहने वाले शिक्षक निरंजन चंद्रवंशी (35) की मौत हो गई। घटना में घायल 3 बच्चों को जिला अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया है। घायलों में सात वर्षीय निखिल और आठ वर्षीय संस्कार और 17 वर्षीय जतिन शमिल हैं। सात वर्षीय निखिल और आठ वर्षीय संस्कार को सिर पर गंभीर चोट आई है।

बाल-बाल बचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

हादसे के दौरान प्रहलाद पटेल के पैर में भी मामूली चोट आई है। वहीं, उन्होंने तत्काल घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे के कुछ देर बाद प्रहलाद पटेल दूसरे वाहन से नरसिंहपुर निकल गए। इस दौरान काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए थे, यहां से प्रहलाद पटेल के जाने के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा नारेबाजी भी की गई। भाजपा कार्यकर्ता भी यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ता के खिलाफ नारे लगाते नजर आए।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी की फॉर्च्यूनर कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार के परखच्चे उड़े हुए है।

यह भी पढ़े:- http://Diwali Firecrackers Ban: Supreme Court का बड़ा फैसला, पूरे देश में पटाखों पर बैन