Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra: चोर को पकड़ने के लिए मजदूर बने पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला
Tuesday, 07 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: ठाणे के डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस ने उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जिसने चोरी के पैसों से आलीशान बंगला बनाया है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि पकड़ा गया शातिर चोर राजेश अरविंद राजभर के उपर पहले से 22 मामले दर्ज हैं। पकड़े जाने के बाद उसने सात गुनाहों को कबूल किया है। साथ ही मानपाड़ा पुलिस ने राजभर के घर से 21 लाख 26 हजार 600 रुपये का आभूषण बरामद किया है। बता दे कि वारदात को अंजाम देने के बाद राजभर उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में छुपा हुआ था।

सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक होनमाने की अगुवाई में एपीआई सुनील तारमले, एपीआई अविनाश वनवे और एपीआई प्रशांत आंधले के साथ कुछ अन्य पुलिकर्मियों की टीम बनाकर आजमगढ़ रवाना किया गया। वहां सारी जानकारी जुटाने के बाद पुलिस वाले ईंट भठ्ठी पर मजदूर का भेस धारण कर निगरानी करने लगे, और जैसे ही राजभर दिखाई दिया तो पता पूछने के बहाने उसे दबोच लिया। एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि मुंबई, नवीमुंबई और मीरा-भाईंदर की पुलिस को इस शातिर चोर की तलाश थी, लेकिन सफ़लता सिर्फ मानपाड़ा पुलिस को मिली।

डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसे लेकर घर गई जहां उसने आलीशान मकान बनाया था। महंगी-महंगी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था। वहां तलाशी के दौरान पुलिस को भारी मात्रा में आभूषण मिले। उसके बाद पुलिस उसे आजमगढ़ से डोंबिवली लेकर आई।

यह भी पढ़े:- http://Maharashtra के ठाणे में अवैध जमीनों पर कब्जा, लोगों ने किया विरोध