Tv 24 Network Best News Channel in India
Telangana : मोदी जाति के आधार पर करते हैं वोट अपील, AIMIM प्रमुख ने मोदी पर साधा निशाना
Tuesday, 07 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर ओबीसी के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जाति के आधार पर वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ न्याय नहीं करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हैदराबाद के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में कहा था कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा का पहला मुख्यमंत्री पिछड़ी जाति का यहीं से बनेगा। बाद में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘हैदराबाद आना हमेशा खास होता है और उससे भी ज्यादा खास है शहर के लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में वापस आना। मैं 2013 में यहां अपनी रैली को कभी नहीं भूल सकता। उस समय, यह एक ओबीसी पीएम चुनने की यात्रा की शुरुआत थी। आज इसी स्थान से पिछड़े समुदाय से आने वाले तेलंगाना के भाजपा मुख्यमंत्री की उल्टी गिनती शुरू हो रही है।

पीएम मोदी के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए "एक्स" पर ओवैसी ने यह भी कहा कि पीएम मोदी ने पिछड़े मुसलमानों के लिए आरक्षण हटाने का वादा किया है, 27 प्रतिशत ओबीसी कोटा का विरोध किया है और आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा नहीं हटाई है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री जातिगत पहचान पर वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन ओबीसी के साथ न्याय नहीं करना चाहते...जब मैं कहता हूं कि भारतीय राजनीति में मुसलमानों का प्रतिनिधित्व कम है, तो मुझे राष्ट्र-विरोधी और सांप्रदायिक कहा जाता है। मोदी हताश हैं और यह दिख रहा है।

पीएम मोदी ने बीआरएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि अहंकार किसी का भी हो उसे टिकने नहीं देता है। बीआरएस के नेताओं में भी वही अहंकार दिखता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना के लोगों ने ऐसे अहंकारी सीएम को अपने वोट की ताकत से जवाब दिया था। इसी बौखलाहट में यहां के नेता मोदी को गाली देते रहते हैं। बीआरएस के भ्रष्टाचार के तार दिल्ली के शराब गोटाले से भी जुड़े हुए हैं। आज मैं ऐसे लोगों को डंके की चोट पर कहना चाहता हूं भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होके रहेगी, जिन्होंने जनता को लूटा है उन्हें लौटाना ही पड़ेगा।