Tv 24 Network: Best News Channel in India
Steve Wozniak : सह-संस्थापक स्टीव वोज्नियाक की तबीयत बिगड़ी, लोकल अस्पताल में एडमिट कराया गया
Wednesday, 08 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : एपल के सह-संस्थापक स्टीव वोज्नियाक की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें मैक्सिको के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी देखभाल की जा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को अचानक मैक्सिको सिटी में उनकी तबीयत बिगड़ी। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें संभावित स्ट्रोक के बाद वहां के लोकल अस्पताल में एडमिट कराया गया है। 

कार्यक्रम में लेना था हिस्सा
बता दे की, एप्पल के को फाउंडर 73 साल के स्टीव वोज्नियाक मेक्सिको की राजधानी Santa Fe neighborhood में वर्ल्ड बिजनेस फोरम के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। स्थानीय समय के अनुसार 4.20 मिनट पर उन्हें इस फोरम में स्पीच देनी थी, मगर उनकी हालात खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि इस बात का अभी तक पता नहीं चल सका है कि उन्हें किस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। 

बिजनेस पार्टनर स्टीव जॉब्स के साथ मिलकर Steve Wozniak ने एप्पल की स्थापना साल 1976 में की थी। अपनी बेहतरीन तकनीक के बल पर इस कंपनी ने लगातार ऊंचाइयों के नए मुकाम हासिल किया है और आज यह विश्व की सबसे मूल्यवान कंपनियों में से एक है। यह ग्राहकों के लिए आईफोन (iPhone), आईपैड जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है।