Tv 24 Network: Best News Channel in India
Yogi Government का बड़ा तोहफा, मां बाप का ख्याल न रखने वाले बच्चे घर से होंगे बेदखल
Thursday, 09 Nov 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: कई बार ऐसा घटनाएं सामने आती हैं, जिनमें घर के बच्चों की ओर से अपने बुजुर्ग मां-बाप को बुढ़ापे के समय में मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जाता हैं। ऐसे मामलों में कहीं-कहीं अपनी मेहनत की कमाई से बच्चों के लिए ही बनाए गए घर को अपनों की ओऱ से कब्जा कर लिया जाता है, जिसके बाद बुजुर्ग मां-बाप दर दर की ठोकरे खाने को मजबूर होते हैं। इन हालातों के चलते मिल ऱही मानसिक प्रताड़ना के बाद न माता-पिता अपने ही घर में रह सकते हैं और नहीं बाहर गुजारा करने की स्थिति में होते हैं।

इस घटनाओं को देखते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार यूपी के ऐसे माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों को अपने ही बच्चों या उनके घर में रहने वाले किसी भी अन्य सदस्य से खुश न होने पर या मानसिक तौर पर परेशान होने पर उन्हें घर से निकालने का कानूनी अधिकार देने का प्लान बना रही है।

दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से बुजुर्ग माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाए गए भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007 के तहत राज्य के नियमों में संशोधन का प्रस्ताव प्रदेश के मंत्रिमंडल को भेजा गया है। इसे लेकर यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मां-बाप के साथ उनके घर में रहकर यदि उनके बच्चे अपने माता-पिता को आजीविका के लिए पैसे नहीं दे रहे हैं तो सरकार की ओर से किया जा रहा नया बदलाव उन्हें इसका अधिकार देगा कि वे अपने बच्चों या रिश्तेदारों को अपने घर से बेदखल कर सकें। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बदलाव से संबंधित एक प्रस्ताव राज्य विधि आयोग की ओर से प्राप्त हुआ था और सही से विचार-विमर्श करने के बाद इसे मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल के पास भेजा गया है, जल्द ही इसके पारित होने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढे:- http://Tejashwi Yadav Birthday: 34 साल के हुए तेजस्वी यादव, JCB पर काटा गया केक