Tv 24 Network: Best News Channel in India
IND vs NZ: विराट कोहली ने रचा इतिहास, 50वीं सेंचुरी बनाकर सचिन का तोड़ा रिकॉर्ड
Wednesday, 15 Nov 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शतक जड़ा है। दरअसल, विराट कोहली के वनडे करियर का यह 50वां शतक है। विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दे कि बुधवार यानी 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन पूरे करके यह उपलब्धि हासिल की। इस मामले में विराट ने बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। बता दे कि कोहली ने अपना 50 वां शतक 106 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से पूरा किया। इसके साथ ही कोहली का वनडे का 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं।

वहीं बात करें तो पूर्व भारतीय दिग्गज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 वनडे शतक लगाए थे, लेकिन कोहली ने अब दिग्गज के इस रिकॉर्ड को धराशाई कर दिया है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 463 वनडे मुकाबले खेले हैं। वहीं किंग कोहली 50 शतक 291 वें एकदिवसीय मुकाबले में ही पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा वर्ल्ड कप के एक एडीशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली ने अपने नाम किया है। कोहली ने इस मामले में भी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है।

कोहली ने सचिन का एक और रिकॉर्ड तोड़ा

दरअसल, विराट ने एक विश्व कप में आठवीं बार 50 या उससे अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में सात बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली थी। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने 2019 विश्व कप में सात बार ऐसा किया था। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर ने 2019 विश्व कप में छह-छह बार 50 रन का आंकड़ा पार किया था।

यह भी पढ़े:- http://Doda Bus Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी बस