Tv 24 Network Best News Channel in India
Jharkhand News: मोदी की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, दो पुलिसकर्मी निलंबित
Wednesday, 15 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। मामला झारखंड की राजधानी रांची का है। जहाँ तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मोदी आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर दो दिवसीय दौरे पर झारखंड गए थे। दरअसल बुधवार को प्रधानमंत्री का काफिला जब रेडियम रोड से गुजर रहा था उस वक़्त एक महिला सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए प्रधानमंत्री के गाड़ी के ठीक सामने आ गई थी, जिस कारण काफिला रुक गया था। इसी को लेकर इन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है।

ब्रेक लगाना पड़ा वरना होता बड़ा हादसा

बता दे की पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों में बुधवार को उस उक्त अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, जब प्रधानमंत्री जेल चौक स्थित बिरसा मुंडा मेमोरियल सह पार्क जा रहे थे। इसी दौरान रेडियम रोड में अचानक एक महिला प्रधानमंत्री के काफिले के आगे आ गई। महिला के अचानक कारकेड में घुसने की वजह से इमरजेंसी ब्रेक लगाना पड़ा। कुछ ही सेकेंड में मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी महिला को वहां से हटाकर किनारे ले गए। इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ा।

निराश होकर लौट रही थी

अधिकारी ने बताया कि महिला को सूचना मिली की प्रधानमंत्री झारखंड  की राजधानी आने वाले हैं, तो वह रांची आ गईं। महिला ने मंगलवार रात रोड शो के दौरान उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन असफल रही और बुधवार को राजभवन जाने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि वह राजभवन से निराश होकर लौट रही थीं, लेकिन रेडियम रोड पर अचानक उन्हें प्रधानमंत्री के काफिले का सायरन सुनाई दिया और वह अचानक काफिले के सामने आ गईं।

महिला गाड़ी तक कैसे पहुंची

पीएम के कारकेड में घुसी महिला को सुरक्षाकर्मियों ने वहां से हटाया जरूर लेकिन एक बड़ा सवाल उठता है कि आखिर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देते हुए महिला प्रधानमंत्री की गाड़ी तक कैसे पहुंच गई।

यह भी पढ़े:- http://Sahara Sri Subrata Roy: सुब्रत रॉय का 12:30 बजे भैंसाकुंड में होगा अंतिम संस्कार, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़