Tv 24 Network: Best News Channel in India
China : कोयला कंपनी के दफ्तर में भीषण आग, 60 से ज्यादा झुलसे
Wednesday, 15 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : गुरुवार सुबह क्या पता था की कोई अनहोनी होने वाली है। बता दे की एक कोयला खनन कंपनी के दफ्तर में भीषण आग लग गई। लुलियांग के उत्तरी शांक्सी प्रांत में एक कोयला कंपनी की इमारत में आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई। इमारत में आग इतनी ज्यादा थी कि लोगों को बचाना भी मुश्किल हो गया। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक, ल्यूलियांग शहर के लिशी जिले में स्थित इस पांच मंजिला इमारत में सुबह 6.50 बजे भड़की आग दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। इसे बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हालांकि, इस पर नियंत्रण पा लिया गया।

कारण का नहीं चला पता
शुरुआत में पता चला था कि आग में 11 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 51 लोग घायल हो गए, इसके बाद दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हो गई। आग लगने के कारण की अभी भी जांच चल रही है। हालांकि, कोयला उद्योग ने अभी कारण नहीं बताया है।

2015 में हुई थी चीन के इतिहास की सबसे बड़ी घटना

बता दें कि चीन के इतिहास में आग लगने की सबसे बड़ी घटना साल 2015 में हुई थी। तब चीन के तियानजिन के एक केमिकल गोदाम में विस्फोट हुआ था। जिसमें 165 लोग मारे गए थे और दर्जनों लोग घायल हुए थे। 

चीन में अक्सर आग लगने की होती हैं घटनाएं

बताया जा रहा है कि चीन में औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। जिसकी वजह चीन में अक्सर सुरक्षा मानकों को लागू करने में ढिलाई को माना जाता है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में राजधानी बीजिंग के एक अस्पताल में भीषण आग लग गई थी। जिसमें जलकर 29 लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा इसी साल अक्टूबर में भी चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत यिनचुआन में बारबेक्यू रेस्तरां में विस्फोट हो गया था। जिसमें 31 लोग मारे गए थे।