Tv 24 Network: Best News Channel in India
हिंदू धर्म ने ही मुझे आजादी दी....... मुझे राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए भी प्रेरित किया : विवेक रामास्वामी
Saturday, 18 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी का हिंदू धर्म को लेकर दिया गया बयान सुर्खियों में है। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार विवेक रामास्वामी का हिंदू धर्म को लेकर दिया गया बयान चर्चा में है। वह द डेली सिग्नल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनसे कई सवाल पूछे गए। वहीं एक सवाल के जवाब में विवेक रामास्वामी ने कहा कि हिंदू धर्म ने ही मुझे राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया है और आज मैं इसी वजह से चुनाव में हूं। आगे उन्होंने हिंदू धर्म को लेकर कहा कि इस धर्म ने मुझे नैतिक दायित्वों को समझने की स्वतंत्रता प्रदान की। 

रामास्वामी ने कहा, “मेरी आस्था ही मुझे आज़ादी देती है। मेरी आस्था ही मुझे इस राष्ट्रपति अभियान तक ले गई।  मैं एक हिंदू हूं। मेरा मानना है कि एक ही सच्चा ईश्वर है। मेरा मानना है कि भगवान ने हममें से प्रत्येक को यहां एक मकसद के लिए रखा है। मेरा विश्वास हमें सिखाता है कि उस उद्देश्य को साकार करना हमारा एक कर्तव्य है, एक नैतिक कर्तव्य है। ये भगवान के उपकरण हैं, जो अलग-अलग तरीकों से हमारे माध्यम से काम करते हैं, लेकिन हम अभी भी समान हैं, क्योंकि भगवान हम में से प्रत्येक में निवास करते हैं। यही मेरी आस्था का मूल है। 

ईश्वर के मूल्यों के लिए खड़ा रहूंगा
आगे विवेक रामास्वामी ने कहा कि मैं 10वीं में क्रिश्चियन स्कूल गया, जहां मैने 10 आज्ञाएं सीखीं। ईश्वर सच्चा है, ईश्वर एक है। व्यर्थ में उसका नाम ना लो। अपने माता-पिता का सम्मान करो। झूठ मत बोलो। चोरी मत करो। व्यभिचार मत करो। ये सब जब मैं सीखा उस समय मैं बहुत छोटा था। मुझे लगता है कि यह शिक्षाएं सिर्फ हिंदूओं की नहीं हैं। ना ही ईसाईयों की है बल्कि मुझे लगता है कि असल में यह ईश्वर की शिक्षा है। क्या मैं ऐसा राष्ट्रपति हो सकता हूं जो क्रिश्चियानिटी को प्रमोट करेगा। बिल्कुल भी नहीं और इसके कई कारण भी हैं। मुझे लगता है कि मेरा कर्तव्य इन मूल्यों इन सिद्धांतों के लिए खड़ा रहना है और मैं ऐसा ही करुंगा।