Tv 24 Network: Best News Channel in India
कौन सी टीम होगी विजयी इंडिया या आस्ट्रेलिया
Saturday, 18 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : ऑस्ट्रेलिया और भारत ने कुल 150 एक दिवसीय मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है जिसमे AUS बनाम IND आमने-सामने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में है। 83 मैच की जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया बनाम IND के आमने-सामने के रिकॉर्ड में सबसे आगे है,जबकि भारत ने 57 जीत हासिल की हैं। इसके अलावा IND बनाम AUS के 10 वनडे मैच बिना नतीजे के समाप्त हुए हैं।  आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप के संदर्भ में दोनों टीमें 13 बार आमने-सामने हुई हैं। वनडे विश्व कप में IND बनाम AUS आमने-सामने के रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है।  इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए 13 मुकाबलों में से 8 में ऑस्ट्रेलिया विजयी रहा।  बहरहाल आज भारतीय टीम और भारतीय जनता पूरे उत्साह में है। अब देखना यह है कि आज भारत और आस्ट्रेलिया में से कौन सी टीम विश्वकप 2023 का फाइनल जीतकर विश्वकप अपने नाम करती है।