Tv 24 Network: Best News Channel in India
IND vs AUS: वर्ल्ड कप हारने के बाद रोहित का बड़ा बयान, मुझे इस टीम पर गर्व है'
Sunday, 19 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ 12 साल बाद भी भारतीय टीम के लिए आईसीसी ट्रॉफी का सूखा बरकरार है। वहीं, ऑस्‍ट्रेलिया ने छठी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान ने बड़ा बयान दिया और हार के पीछे की वजह भी बताई। 

फाइनल हारने के बाद रोहित का बड़ा बयान
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वर्ल्ड कप फाइनल में बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही जिससे नतीजा पक्ष में नहीं गया लेकिन उन्हें पूरी टीम पर गर्व है। मैच के बाद रोहित ने कहा कि नतीजा भले ही पक्ष में नहीं रहा लेकिन हम जानते हैं कि आज हमारा दिन अच्छा नहीं रहा। लेकिन मुझे टीम पर गर्व है। रोहित ने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो अगर स्कोर में 20-30 रन जुड़ते तो अच्छा होता। जब केएल राहुल और विराट बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस समय लग रहा था कि हम 270-280 रन के स्कोर तक पहुंच जाएंगे। लेकिन हमने लगातार विकेट गंवा दिए।  

मैच में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम 50 ओवर में 240 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर मैच को जीत लिया। कंगारू टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 141 रन की मैज जिताऊ पारी खेली। मार्नश लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। मिचेल मार्श 15, डेविड वॉर्नर सात, स्टीव स्मिथ चार रन बनाकर आउट हुए। ग्लेन मैक्सवेल ने नाबाद दो रन बनाए।

ऑस्ट्रेलिया छठी बार विश्व विजेता बना है। वहीं, भारत का तीसरी बार ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया। उसने टूर्नामेंट में लगातार 10 मैच जीते, लेकिन 11वें मुकाबले में टीम पिछड़ गई। भारत को दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार 2003 में रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाली टीम ने हराया था।