Tv 24 Network: Best News Channel in India
Visakhapatnam: फिशिंग हार्बर में हुआ बड़ा हादसा, बोट पर फटा सिलेंडर
Sunday, 19 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर एक बड़ा हादसा हो गया। आज यानी सोमवार सुबह फिशिंग हार्बर पर भीषण आग लग गई, जिसकी वजह से बंदरगाह पर खड़ी 25 मैकेनाइज्ड फिशिंग बोट्स जलकर राख हो गईं। आग लगने की शुरुआत रविवार देर रात हुई, जो सोमवार तड़के तक जारी रही है।

बता दे कि बंदरगाह पर मौजूद स्थानीय मछुआरों ने आग लगने के बाद तुरंत स्थानीय पुलिस को फोन किया और घटना की जानकारी दी। मछुआरों ने बताया कि आग लगने की शुरुआत एक नाव से हुई, जो देखते ही देखते अन्य नावों तक फैल गई। आग इतनी तेजी से इसलिए फैली, क्योंकि जिस नाव पर आग लगी, उसके आस-पास अन्य नावों ने लंगर डाला हुआ था। इसने आग को तेजी से फैलने में मदद की। ज्यादातर नावें लकड़ी से बनी हैं या फिर उनमें प्लास्टिक था, जिससे आग और फैली।

आग लगने की वजह क्या है?

मिली जानकारी के अनुसार, आग लगने का कारण एलपीजी सिलिंडर को बताया जा रहा है। बता दे कि नावों पर रखे एलपीजी सिलिंडरों में जोरदार धमाका हुआ। इसकी वजह से अफरा-तफरी मच गई। सिलिंडरों के फटने की आवाज काफी दूर तक सुनी गई। सिलिंडरों के फटने के बाद आग लगने की शुरुआत हुई, जो देखते ही देखते 25 नावों को राख करके चली गई। हालांकि, अभी भी ये समझने की कोशिश की जा रही है कि आखिर एलपीजी सिलिंडर में धमाके किस वजह से हुए।

एक नाव की कीमत 40 लाख रुपये

बता दे कि डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस के आनंद रेड्डी ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए चार से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभी तक जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मछुआरों ने कहा कि आग की वजह से मछली पकड़ने वाली लगभग 40 नावें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। हर नाव की कीमत कम से कम 40 लाख रुपये थी। पुलिस और अग्निशमन सेवा कर्मियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के बाद वे आग लगने के सही कारणों का पता लगाएंगे।

यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashifal 20 November 2023: जानें आज का राशिफल, धनु समेत 5 राशि वालों को मिल सकता है अच्छा संदेश