Tv 24 Network: Best News Channel in India
Bhumi Pednekar : एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर डेंगू की चपेट में आईं, फैंस से भी की ये खास अपील
Tuesday, 21 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : अभिनेत्री भूमि पेडनेकर डेंगू की चपेट में आ गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खुद यह जानकारी साझा की है। उन्होंने लिखा है, 'एक डेंगू के मच्छर ने मुझे आठ दिनों तक प्रताड़ना दी है। लेकिन, आज जब मैं उठी तो मुझे कुछ बेहतर महसूस हुआ, इसलिए मुझे सेल्फी लेनी पड़ी'। भूमि ने प्रशंसकों को भी डेंगू मच्छरों से सतर्क रहने की सलाह दी है।

भूमि ने फैंस से डेंगू से सावधान रहने की अपील की
भूमि ने फैंस से डेंगू से सावधान रहने की अपील करते हुए आगे लिखा, “ दोस्तों सावधान रहें, क्योंकि पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद कठिन थे. इस समय मच्छर भगाने वाली दवाएं बहुत जरूरी हैंय अपनी इम्यूनिटी बनाये रखें। हाई पॉल्यूशन की वजह से हमारी ज्यादातर इम्यूनिटी प्रभावित हुई है। मेरे जानने वाले बहुत से लोगों को हाल ही में डेंगू हुआ है। एक इनविजिबल वायरस ने हालत ख़राब कर दी। मेरी इतनी अच्छी केयर करने के लिए मेरे डॉक्टरों को थैंक्यू, @hindjahospital @bajankhusrav #DrAgarwal नर्सिंग, रसोई और सफाई कर्मचारियों को बहुत-बहुत थैंक्यू जो बहुत दयालु और मददगार थे। सबसे ज़्यादा मां, सामू और मेरी तनु.”