Tv 24 Network: Best News Channel in India
Viral: बाइक-टैक्सी चलाते दिखे गूगल का पूर्व कर्मचारी, वीडियो वायरल
Wednesday, 22 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

लखनऊ डेस्क: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफ़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। जिसमें एक यात्री को पता चला कि ड्राइवर गूगल का पूर्व कर्मचारी है जो पहले हैदराबाद में रहता था। सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर राघव दुआ ने हाल ही में एक छोटी क्लिप पोस्ट की जिसमें बताया गया कि उनका उबर मोटो राइडर गूगल का पूर्व कर्मचारी है और हाल ही में 20 दिन पहले बंगलूरु आया है। दुआ ने यह भी दावा किया कि ऐसा लगता है कि अज्ञात राइडर शहर का पता लगाने के लिए उबर मोटो के साथ काम कर रहा है।

वीडियो गलत भी हो सकता

बता दे की वायरल वीडियो गलत भी हो सकता है। नए दोस्त बनाते हुए एक नए शहर में घूमना कोई नई बात नहीं है। लेकिन ऐसा करते हुए बाइक-टैक्सी राइडर के रूप में कुछ पैसे कमाने का विचार अनोखा और दिलचस्प है। सिर्फ पैसे खर्च करने और अंतहीन ट्रैवल ब्लॉगों और सलाह के जरिए लोगों तक पहुंचने के बजाय, इस खोजकर्ता ने शहर और इसके लोगों को बंगलूरु के छिपे हुए स्थानों और मुख्य क्षेत्रों से परिचित कराया है। साथ ही कुछ नकद पैसे भी कमाए।