Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra में सनकी प्रेमी के प्यार की भेंट चढ़ी प्रेमिका की बहन
Thursday, 23 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: महाराष्ट्र से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कल्याण में एक तरफा प्यार में प्रेमी ने प्रेमिका की बहन को सरेआम बीच सड़क पर पिटाई की और मोबाइल लेकर फरार हो गया। यह पूरी घटना कल्याण पूर्व के कोलसेवाड़ी थाना क्षेत्र की है। पीड़िता की शिकायत पर कल्याण की कोलसेवाड़ी पुलिस ने हेमंत गमरे नामक युवक को हथकड़ी लगाकर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। कोलसेवाड़ी पुलिस के मुताबिक आरोपी हेमंत गमरे एक लड़की का पीछा करने लगा और उसके नजदीक पहुंचकर कहा कि मैं तेरी बहन से प्यार करता हूं, लेकिन वह मुझसे बात नहीं करती उससे जाकर बोल कि मेरे साथ शादी कर ले।

हेमंत की यह बात सुनकर लड़की हैरान हो गई और वह आगे चलने लगी। इस बात से नाराज़ आरोपी ने लड़की की पिटाई करना शुरू कर दिया और फिर लड़की का मोबाइल छीनकर फरार हो गया। पीड़िता द्वारा शिकायत मिलने पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी हेमंत गमरे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े:- http://Elvish Yadav Case: दोबारा न फाजिलपुरिया को बुलाया, एल्विश मामले में जांच हुई धीमी