Tv 24 Network Best News Channel in India
Rajouri Encounter: बिलखती रही शहीद शुभम की माँ, बोलीं- प्रदर्शनी मत लगाओं
Saturday, 25 Nov 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: आगरा के रहने वाले कैप्टन शुभम गुप्ता जम्मू कश्मीर के राजौरी में शहीद हो गए। शहीद होने की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। इसी बीच शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को राज्य सरकार ने 50 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की थी। जब शुक्रवार को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ जीएस धर्मेश शहीद कैप्टन की मां और पिता को 50 लाख रुपये का चेक सौंपने पहुंचे। तब चेक देने के दौरान फोटो खिंचाने पर शुभम की बिलखती हुई मां ने मंत्री से कहा कि मेरे लिए प्रदर्शनी मत लगाओ। मेरे बेटू शुभम को बुला दो। मां के ये शब्द सुनकर मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय भी निशब्द रह गए। बता दे कि उच्च शिक्षा मंत्री अपने साथ कैमरामैन और पत्रकारों के साथ शहीद शुभम गुप्ता के घर पहुंचे थे। बेटे के गम में डूबी मां को खड़ा कराकर उन्होंने फोटो सेशन कराया।

राजौरी से शाम को पहुंचा पार्थिव शरीर

दरअसल, कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते हुए आगरा के लाल शुभम गुप्ता ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। उनका पार्थिव शरीर खेरिया एयरफोर्स स्टेशन पर अपराह्न 3:30 बजे पहुंचा, जहां सेना के फूलों से सजाए गए ट्रक में उनके पार्थिक शरीर को ताजनगरी फेज-1 प्रतीक एन्क्लेव स्थित उनके घर तक लाया गया।

रोने लगे पिता

यहां दो दिन से बेटे का इंतजार कर रहे पिता डीजीसी बंसत गुप्ता ट्रक देखते ही बिलख-बिलख कर रोने लगे। प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने यहीं पर शहीद को अंतिम प्रणाम किया। हजारों लोगों की भीड़ शहीद के सम्मान में नारे लगाते हुए यहां से शुभम के पैतृक गांव कुंआखेड़ा पहुंची, जहां रात में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

शहीद कैप्टन को दी श्रद्धांजलि

समाजसेवी संस्था फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप ने शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता को श्रद्धांजलि दी है। संस्था के अध्यक्ष आलोक बछरवार ने उन्हें साहसी बताते हुए याद किया। रवि प्रकाश शाल्या, राजेश्वर सिंह, दामिनी गुप्ता, राकेश गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, अमित आर्यन आदि मौजूद रहे।

मुठभेड़ में हुए शहीद

बता दे कि जम्मू के राजौरी में सुरक्षाबलों और आंतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में चार अधिकारी और दो सैन्यकर्मी शहीद हो गए। इनमें आगरा के सपूत कैप्टन शुभम गुप्ता भी शामिल हैं। शुभम वर्ष 2015 में सेना में भर्ती हुए थे। वर्ष 2018 में उन्हें कमीशन मिला था। शुभम की पहली पोस्टिंग ऊधमपुर में हुई थी।

यह भी पढ़े:- http://Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में मतदान जारी, वोटिंग के बीच राहुल गांधी ने किया ट्वीट