Tv 24 Network Best News Channel in India
Gujarat Rain: गुजरात में बेमौसम बारिश ने मचाया तबाही, बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत
Monday, 27 Nov 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: गुजरात में कल यानी 26 नवबंर को बेमौसम बारिश ने सामन्य जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। इस भारी बारिश के कारण 20 लोगों की जान चली गई। सरकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी लोगों की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हुई है। इसके साथ ही मौत का आकंड़ा बढ़ने की भी आशंका जताई गई है। भारी बारिश की चपेट में आकर 40 मवेशियों की भी मौत हुई है। इस भारी बारिश का सबसे ज़्यादा असर गुजरात के अमरेली, सुरेन्द्रनगर, मेहसाणा, बोटाड, पंचमहल, खेड़ा, सबरकांठा, सूरत और अहमदाबाद ज़िलों में पड़ा है। इन ज़िलों में भारी बारिश के साथ 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएं भी चली हैं।

बता दे कि महाराष्ट्र के कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दिया। नासिक ज़िले में बेमौसम बारिश के साथ कई इलाकों में ओले भी गिरे। जिसके कारण किसानों की फसलों को भारी नुक़सान हुआ है। नासिक के निफाड, लासलगांव, मनमाड और चंदवाड इलाक़ों में बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ बारिश हुई। जिससे किसानों को अंगूर और प्याज़ की खेती में भारी नुक़सान की आशंका है।

अमित शाह ने जताया दुख

अमित शाह ने रविवार रात सोशल मीडिया मंच एक्स' पर लिखा कि गुजरात के विभिन्न शहरों में खराब मौसम और बिजली गिरने से कई लोगों की मौत होने की खबर से मुझे गहरा दुख हुआ है। इस त्रासदी में अपने प्रियजन को खोने वाले लोगों को जो अपूरणीय क्षति हुई, उसके लिए मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मौसम विभाग ने कही ये बात

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि सोमवार को बारिश कम होने की संभावना है। एसईओसी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार, गुजरात की 252 तालुका में से 234 में रविवार को बारिश हुई। सूरत, सुरेंद्रनगर, खेड़ा, तापी, भरूच और अमरेली जिलों में 16 घंटे में 50-117 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और फसल को नुकसान हुआ।

यह भी पढ़े:- http://Aaj Ka Rashifal 27 November 2023: जानें आज का राशिफल, मेष समेत इन पांच राशि वालों को मिल सकता है लाभ