Tv 24 Network: Best News Channel in India
Maharashtra: मामूली बात को लेकर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, 2 गिरफ्तार, 1 की तलाश
Wednesday, 29 Nov 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: महाराष्ट्र के डोंबिवली में मामूली सी बात को लेकर दोस्तों ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी। जरा सी बात को लेकर हुए विवाद में तीनों ने मिलकर सोमनाथ बाबू शिंदे नामक व्यक्ति को पत्थर से मारकर मौत के घाट उतार दिया।

दरअसल, पूरी घटना डोंबिवली पश्चिम के देवीचापाड़ा की है। इस मामले में विष्णुनगर पुलिस ने योगेश डोंगरे निवासी मोठागांव और विलन टावरे, निवासी उमेशनगर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि तीसरे आरोपी दीपक करकड़े की पुलिस को अभी तलाश है। डोंबिवली के एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन 11 बजे विष्णुनगर थाना क्षेत्र के देवीचापाड़ा शमशान भूमि के पीछे खड़ी किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से खलबली मच गई। स्थानीय निवासी लक्ष्मीकांत भोईर ने पुलिस को सूचित किया। जानकारी मिलने पर डीसीपी सचिन गुंजाल, एसीपी सुनील कुराडे, विष्णुनगर थाने के इंचार्ज मोहन खांदारे सहित अन्य आला अधिकारियों ने मौका-ए-वारदात का जायजा लिया।

पुलिस के अनुसार, घटनास्थल पर कोई प्रत्यक्षदर्शी या आरोपियों के विषय में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आला अधिकारियों ने पुलिस की चार टीमें तैयार की और उन्हें अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंप दी। सीसीटीवी फुटेज के अधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

एसीपी सुनील कुराडे ने बताया कि आरोपी और मृतक एक दूसरे के दोस्त है। किसी बात को लेकर उनमें अनबन हुई, तो आरोपियों ने मृतक को रिक्शा में बैठाकर अपने साथ खाड़ी के किनारे ले गए, और पत्थर से मारकर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल दो आरोपी पुलिस हिरासत में है। उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है।