Tv 24 Network: Best News Channel in India
Randeep Hooda Wedding: शादी के बंधन में बंधने जा रहे Randeep Hooda और Lin Laishram
Tuesday, 28 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk:  बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा ने अपनी शादी का ऐलान कर दिया है। दरअसल, रणदीप हुड्डा और मॉडल लिन लैशराम आज 29 नवम्बर को मणिपुरी में शादी कर रहे है। मॉडल लिन लैशराम कई दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस रणदीप हुड्डा को डेटिंग कर रही हैं। दोनों ने रिलेशनशिप के बाद अब शादी करने का फैसला लिया है।

दरअसल, शादी से पहले सोमवार को रणदीप और लिन लैशराम इम्फाल में इपुधौ मार्जिंग खुबामलेन और श्री श्री गोविंदजी मंदिरों के दर्शन करने पहुंचे थे। दोनों ने भारतीय पारंपरिक के अनुसार, कपड़े पहने थे। इस लुक्स में रणदीप और लिन कॉफी सुंदर लग रहे थे। दोनों दुल्हा-दुल्हन के रुप में नजर आ रहे थे।खास बात ये है कि मंदिर में दर्शन के लिए लिन लैशराम ने भी ट्रेडिशनल साड़ी पहनी थी। उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी है जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं रणदीप भी व्हाइट कुर्ता में जंच रहे हैं। दोनों की शादी को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर की थी पोस्ट

एक कंबाइड पोस्ट शेयर करते हुए रणदीप ने बताया कि नियति के साथ एक तारीख 29.11.2023 महाभारत से एक पन्ना लेते हुए जहां अर्जुन ने मणिपुरी योद्धा राजकुमारी चित्रांगदा से शादी की, हम अपने परिवारों और दोस्तों के आशीर्वाद से शादी कर रहे हैं।

पोस्ट में आगे लिखा है कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर 2023 को इम्फाल, मणिपुर में होगी और उसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा, जैसा कि हम इस यात्रा पर निकलने के लिए तैयार हैं, हम संस्कृतियों के इस मिलन के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं, जिसके लिए हम हमेशा आभारी रहेंगे। प्यार और रोशनी में, लिन और रणदीप'

मुंबई में होगा रिसेप्शन

रणदीप ने कहा कि हमें यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारी शादी 29 नवंबर, 2023 को मणिपुर के इंफाल में होगी, जिसके बाद मुंबई में एक रिसेप्शन होगा। इस नए सफर की शुरुआत पर हम आपके आशीर्वाद और प्यार के आकांक्षी हैं।

यह भी पढ़े:- http://Maharashtra: मामूली बात को लेकर दोस्तों ने की दोस्त की हत्या, 2 गिरफ्तार, 1 की तलाश