Lucknow Desk: प्रधानमंत्री मोदी ने आज गुरुवार को ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाद किए। इसके साथ ही देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की परियोजना की शुरुआत की। इसी क्रम में झारखंड के देवघर में 10,000वें जन औषधि केंद्र को जनता के लिए समर्पित किया।
पीएम मोदी ने ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र’ के साथ साथ देश में जन औषधि केंद्रों की संख्या 10,000 से बढ़ाकर 25,000 करने की परियोजना का शुभारम्भ किया। इस पर प्रधानमंत्री मोदी कहते है कि यह यात्रा पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों को समय रहते मिल सके।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि ‘विकसित भारत’ का संकल्प नारी, युवा, किसान और गरीब के चार ‘अमृत स्तंभों’ पर टिका है और यही चार उनके लिए सबसे बड़ी जातियां हैं जिनका उत्थान ही भारत को विकसित बनाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ये चारों जातियां जब सारी समस्याओं से मुक्त होंगी और सशक्त होंगी तो स्वाभाविक रूप से देश की हर जाति सशक्त होगी, पूरा देश सशक्त होगा।
आगे मोदी कहते है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा ‘मोदी की गारंटी’ वाली गाड़ी है जो गांव-गांव जा रही है जो लोगों को जोड़ने का काम करेगी। इसी दौरान ‘प्रधानमंत्री महिला किसान ड्रोन केंद्र की शुरुआत भी की गयी। यह केन्द्र महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करेगा ताकि वे इसका उपयोग आजीविका सहायता के लिए कर सकें।
यह भी पढ़े:- http://Tamil Nadu Rain: भारी बारिश के कारण स्कूल-कॉलेज बंद, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट