Tv 24 Network Best News Channel in India
UP Assembly Winter Session 2023: शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, कई मुद्दों पर होगी चर्चा
Thursday, 30 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है। आज सदन में जमकर हंगामा होने का आसार है। सरकार और विपक्ष के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होना है। सदन की कार्यवाही सुबह 11: 00 बजे से शुरू होगी। विधानसभा में आज नेता प्रतिपक्ष और नेता बोलेंगे। सरकार भी विपक्ष के सवालों का जवाब देगी। इसके अलावा सदन में कुछ विधेयक पास भी होंगे।

दरअसल, अनुपुरक बजट पर विस्तार से चर्चा होगी। जिसके वजह से सदन की कार्यवाही के दौरान काफी हंगामा होने का आसार है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य नेता अनुपूरक बजट पर बोलेंगे और अपना पक्ष रखेंगे। नेता प्रतिपक्ष की तरफ से अनुपूरक बजट लाए जाने और सदन की कार्यवाही सिर्फ चार दिन की होने को लेकर सवाल उठाया जाएगा और सदन की कार्यवाही बढ़ाये जाने सहित कई मुद्दों को लेकर सदन में हंगामा किया जा सकता है। वहीं, सदन में सीएम योगी भी अनुपूरक बजट पर अपनी बात रखेंगे और बजट की खासियत बताएंगे। आज वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना की तरफ से कई विधेयक और अध्यादेश सदन के पटल पर रखे जाएंगे जिन्हें पाद कराया जाएगा।

कई विधेयक होंगे पास

इससे पहले प्रदेश में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ ही प्रमुख तीर्थस्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए सरकार द्वारा तीन तीर्थ विकास परिषदों के गठन से संबंधित विधेयकों समेत कुल पांच विधेयकों को बृहस्पतिवार को विधानसभा में पारित कर दिया गया। इसमें यूपी के अयोध्या तीर्थ विकास परिषद के साथ ही उप्र देवीपाटन धाम तीर्थ विकास परिषद और उप्र शुक तीर्थ विकास परिषद विधेयक 2023 शामिल है। इसके अलावा उप्र निजी विश्वविद्यालय (चतुर्थ संशोधन) विधेयक, 2023 और उप्र राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक को भी सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।

अनुपूरक बजट पेश

उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 नवंबर से शुरु है आज 01 दिसम्बर को आखिरी दिन है। इस सत्र के दौरान सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला। वहीं एक ओर जहां समाजवादी पार्टी कई मुद्दों पर सरकार को घेरने का मन बना चुकी है तो वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी जवाब दिए। इस दौरान शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का अनुपूरक बजट पेश किया था। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की तरफ से सदन में 28 हजार 760 करोड़ 67 लाख रुपये का बजट प्रस्तुत किया गया था।