Tv 24 Network Best News Channel in India
Bengaluru के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, CM बोले- घबराने की जरुरत नहीं
Thursday, 30 Nov 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk:  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बड़ी खबर है। बेंगलुरु में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 15 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल पहुंचा। इस धमकी के बाद से स्कूलों के छात्रों और अध्यापकों में डर बैठ गया है। बता दे कि इन स्कूलों में से एक कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के आवास के सामने स्थित है। वहीं डीके शिवकुमार ने कहा कि मैं टीवी देख रहा था, मेरे घर के सामने वाले स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला। मैं यहां जांच करने आया था।

पुलिस ने शुरु की छानबीन

सूचना मिलने के बाद पुलिस स्कूलों में छानबीन शुरु कर दी है। अभी तक कोई भी सबूत नहीं मिला है। साथ ही बम निरोधक दस्ते को उन सभी स्कूलों में भेज दिया गया है, जहां बम की धमकी मिली थी। जिन स्कूलों को ये धमकी मिली है उनमें व्हाइटफील्ड, कोरेमंगला, बसवेशनगर, यालहंका और सदाशिवनगर के स्कूल शामिल हैं। मामले की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया है।

क्या बोले सीए?

बेंगलुरु के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने पर कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है और मैंने उन्हें ऐसा करने का निर्देश दिया है। सुरक्षा उपाय किए गए हैं और माता-पिता को घबराने की जरूरत नहीं है। मैंने पुलिस को स्कूलों का निरीक्षण करने और सुरक्षा बढ़ाने का निर्देश दिया है। पुलिस विभाग से प्रारंभिक रिपोर्ट प्राप्त हो गई है।