Lucknow Desk: समय-समय पर उत्तर प्रदेश पुलिस के ऐसे कारनामे सामने आते रहते हैं जिससे उसे हंसी का पात्र बनना पड़ता है। यही नहीं यूपी पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठते हैं। सबको सुधारने का ठेका लेने वाली यूपी पुलिस के कुछ सिपाही उसे और बदमान करके छोड़ने पर तुले हुए हैं। यही वजह है कि वे अभी भी अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाने को तैयार नहीं हैं और मान बैठे हैं कि उनका कोई कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा। थानेदार से लेकर सिपाही तक को नियम कानूनों का पता नहीं है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया है। गमछा पहने कुर्सी पर बैठे यह शख्स रेउना थाने के थानाध्यक्ष हैं।
जानकारी के अनुसार, यहां थाने में महिला हेल्प डेस्क की कुर्सी पर गमछा और बनियान पहनकर बैठे एसएचओ की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एसएचओ के पास ही एक महिला सिपाही भी बैठी दिखाई दे रही है। तस्वीर सामने आने के बाद एसएचओ को लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को मामले की जांच करने को कहा गया है।
इतना नहीं किरकिरी होने पर एसएचओ ने सफाई दी है। अपने बयान में एसएचओ ने कहा कि वो नहाने के लिए जा रहे थे। तभी किसी ने उन्हे बताया कि अभी बाथरूम खाली नहीं, इसी लिए महिला हेल्फ डेस्क की सीट पर वापस आकर बैठ गए। इसके साथ पुलिस का कहना है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।