Tv 24 Network Best News Channel in India
Winter Session: सत्र से पहले केंद्र सरकार ने की सर्वदलीय बैठक, जानें कौन से विधेयक होंगे पेश
Saturday, 02 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले केंद्र सरकार ने आज शनिवार को सर्वदलीय बैठक की है। इस बैठक में संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी की अगुवाई में हुई। उन्होंने तमाम दलों के प्रतिनिधियों के साथ सत्र को सुचारू रूप से चलाने और सत्र के तमाम एजेंडे पर चर्चा की है।

दरअसल, शीतकालीन सत्र के दौरान 15 बैठकें होंगी और 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक सत्र चलेगा। संसद में कुल 37 विधेयक पेंडिंग हैं, जिनमें 19 विधेयकों को इस सत्र में पेश किया जाना है। संसद में पेंडिंग 37 विधेयकों में 12 विधेयकों पर विचार किया जाना है और पास किया जाना है। इनके अलावा तीन विधेयक इंडियन पीनल कोड, कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसीजर और एविडेंस एक्ट को पेश किया जाना है, जो औपनिवेशक युग के क्रिमिनल कानूनों को रिप्लेस करेगा। ये तीनों विधेयक प्रस्तावित हैं। आज की मीटिंग के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने विपक्षी दलों से कहा कि वे सत्र को सुचारू रुप से चलाने पर विचार करें।

वहीं केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार भी अपनी सफलता पर संसद में चर्चा करेगी। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि 19 विधेयकों को इस सत्र में पेश किए जाने का प्लान है। उन्होंने बताया कि यह 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र होगा, जहां पिछले पांच साल के मोदी सरकार के कामों पर चर्चा होगी। लोकसभा सचिवालय द्वारा जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि सरकार एक विधेयक पेश कर सकती है जिससे जम्मू कश्मीर और पुदुचेरी में महिला कोटा को बढ़ाने का प्रावधान किया जाएगा।

जानिए इस बार संसद के शीतकालीन सत्र में किन -2 विधयकों पर चर्चा होगी

यह भी पढ़े:- http://Lucknow में एक बड़ा Sex Racket का भंडाफोड़, 7 आरोपी गिरफ्तार