Tv 24 Network: Best News Channel in India
Michaung Cyclone: लखनऊ समेत कई जिलों में तेज बारिश, चक्रवात मिचौंग का दिखेगा असर
Sunday, 03 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk: लखनऊ समेत कई जिलों में आज से बारिश के आसार हैं। इसका असर पूर्वी उत्तर प्रदेश पर भी पड़ेगा। मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना है। वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और ये हालात अगले सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं। वहीं चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिल सकता है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे हालात सात दिसंबर तक बने रह सकते हैं।

बताया गया है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र मध्य पाकिस्तान और आसपास बना हुआ है। इसका क्षेत्र पश्चिमी यूपी और आसपास है। इसके कारण मौसम में बदलाव शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग तूफान की वापसी होगी। इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाके में इसका असर देखने को मिलेगा। ब्यूरो

यूपी में दिखेगा चक्रवात का असर

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, छह और सात दिसंबर के करीब मिचौंग की वापसी होगी, इसके कारण दक्षिण पूर्वी यूपी, खासकर छत्तीसगढ़ व झारखंड से लगे इलाक में इसका असर देखने को मिलेगा।