Lucknow Desk: इस समय रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। पिछले दिनों 1 दिसम्बर को रिलीज हुई। फिल्म एनिमल ने तीन दिनों के अंदर 300 करोड़ का आकड़ा पार कर दिया है। वहीं अगर बॉक्स ऑफिस की बात करे तो एनिमल का अभी तक का कलेक्शन 241 करोड़ 43 लाख रुपये हो चुका है।
इस फिल्म का क्रेज़ ट्रेलर के बाद से ही फैन्स पर नजर आने लगा था। जाते-जाते ये साल 'पठान", 'गदर 2' और 'जवान' की तरह एक और बम्पर फिल्म देती दिख रही है। कमाई के लिहाज से बॉलीवुड के लिए साल 2023 अब तक का सबसे शानदार सफर रहा है। आइए जानते हैं इस फिल्म में चौथा दिन यानी आज तक कितनी कमाई हुई।
अब तक फिल्म में कितनी हुई कमाई
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' के बिजनेस में सोमवार की थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का चौथे दिन का कुल बिजनेस 40 करोड़ 6 लाख रुपये रहा था, जो कि पिछले दिन की तुलना में 38 प्रतिशत कम था। इसी क्रम में मंगलवार यानी आज के दिन माना जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर 20 करोड़ के लगभग कमाई कर लेगी। मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार के लिए लोगों ने कुल 4 लाख 43 हजार टिकटें बुक की थी, जिससे फिल्म का 10 करोड़ 22 लाख रुपये कमाई करना पक्का है।
सोमवार को 'जवान' को पछाड़कर निकली आगे
अगर 'एनिमल' के पहले सोमवार की कमाई इस साल की सबसे हिट और बम्पर कमाई करने वाली 'जवान' से करें तो रणबीर की ये फिल्म आगे निकल गई है। रणबीर की इस फिल्म ने जहा करीब 40 करोड़ की कमाई पहले सोमवार को की है वहीं 'जवान' ने 32.92 करोड़ की कमाई की थी। हालांकि, रिलीज के हिसाब से सोमवार फिल्म का पांचवां दिन था, जबकि 'एनिमल' के लिए चौथा दिन है।
किस भाषा में कितनी की है कमाई
इस तरह 'एनिमल' ने अब तक केवल हिन्दी में 212.58 करोड़ रुपये की कमाई की है और तेलुगू में 26.65 करोड़ का कलेक्शन रहा है। वहीं तमिल में फिल्म ने 1.75 करोड़ का कलेक्शन किया है, कन्नड़ में 41 लाख और मलयालम में मात्र 4 लाख ही कमा पाई है।
फिल्म एनिमल ने सिनेमाघरों में लाई सुनामी
बता दे कि 'कबीर सिंह' और 'अर्जुन रेड्डी' जैसी शानदार फिल्में बना चुके निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की इस फिल्म का फिलहाल फिल्मी फैन्स पर अलग ही फीवर चढ़ा दिख रहा। पहले दिन से ही शोज़ हाउसफुल हैं और 'एनिमल' लगातार रेकॉर्ड पर रेकॉर्ड बनाती दिख रही हैं। ये फिल्म रणबीर से लेकर बॉबी देओल, अनिल कपूर तक के करियर की अब तक की सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है, जिसने इस वक्त सिनेमाघरों में सुनामी ला रखी है।
यह भी पढ़े:- http://Dinesh Phadnis Death: CID फेम दिनेश फडनिस का हुआ निधन, दयानंद शेट्टी ने की पुष्टि