Tv 24 Network: Best News Channel in India
Tirupati : तिरुपति में हुआ लालू की पोती कात्यायनी का मुंडन
Friday, 08 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : तिरुपति में राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी समेत पूरे परिवार संग बालाजी के दर्शन किए। इस दौरान पिता लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी, भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। दर्शन की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं। सबसे दिलचस्प यह रहा कि तेजस्वी यादव  की पुत्री कात्यायनी, खुद तेजस्वी यादव और भाई तेज प्रताप यादव ने अपना अपना मुंडन करवाया। तस्वीरों में तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव पिता लालू प्रसाद यादव और घर की बहु राजश्री यादव , बेटी कात्यायनी, माता राबड़ी देवी नजर आ रही हैं।

बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न: तेजस्वी यादव

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज सवेरे आंध्र प्रदेश के तिरुमाला पर्वत स्थित उत्कृष्ट शिल्प कौशल के अद्भुत उदाहरण एवं भक्ति, विश्वास और श्रद्धा के प्रतीक भगवान श्री तिरुपति बालाजी मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना व दिव्य दर्शन कर सकारात्मक ऊर्जा एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा गर्भगृह में विराजमान भगवान वेंकटेश्वर से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण के लिए मंगल प्रार्थना की। आज शादी की सालगिरह के विशेष दिन पर बेटी कात्यायनी का मुंडन संस्कार भी संपन्न हुआ।

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि सकारात्मक ऊर्जा उत्सर्जित करने वाले पौराणिक ऐतिहासिक व आध्यात्मिक स्थलों की यात्रा ज्ञानार्जन, शुभता, दिव्य हस्तक्षेप, आध्यात्मिक सांत्वना, आत्म-साक्षात्कार, ध्यान और परमात्मा से जुड़ने का जरिया, व्यक्तिगत व सामुदायिक विकास तथा मानव जीवन के मूल उद्देश्य की गहराई को समझने की चाह रखने वालों के लिए एक मार्गदर्शन के रूप में भी कार्य करती है।