Lucknow Desk : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार माफियाओं के खिलाफ एक्शन मोड में बनी हुई है जिसके लिए पुलिस को हर मोर्चे पर मुस्तैद कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब एयरपोर्ट पुलिस ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अवर अभियंता अनिल कुमार के कहने पर अतीक के करीबी तीन बिल्डरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इन तीनों बिल्डरों के खिलाफ 90 बीघा से अधिक की जमीन पर अवैध प्लाटिंग कराने का आरोप है। अतुल द्विवेदी, मधुकर मिश्रा और अजीत विक्रम पांडेय नाम के तीनों बिल्डरों पर कटहुला गौसपुर इलाके में 90 बीघा से अधिक जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने का आरोप है। इसके तहत पुलिस ने आईपीसी की धारा 447 और उत्तर प्रदेश शहरी नियोजन और विकास अधिनियम की धारा 26 (1) के तहत FIR दर्ज की गयी है।