Lucknow Desk : मध्य प्रदेश बीजेपी विधायक दल की बैठक सोमवार 11 दिसंबर को भोपाल में शाम को 4 बजे हाेगी, इसी बैठक में तय होगा प्रदेश के नया मुख्यमंत्री कौन होगा? हालांकि, एक सप्ताह के बाद भी बीजेपी ने सीएम पद के नाम का एलान नहीं किया है। दरअसल, बीजेपी ने हाल ही में राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए पर्यवेक्षकों के नामों का एलान किया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लकड़ा को मध्यप्रदेश का पर्यवेक्षक बनाया है।
हो चुका है पर्यवेक्षकों के नाम का एलान
बता दें कि, मध्य प्रदेश में केंद्रीय नेतृत्व ने 8 दिसंबर को पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया है। मध्य प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
खट्टर समेत तीन पर्यवेक्षक नियुक्त
मध्य प्रदेश का कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस पहेली को सुलझाने के लिए भाजपा पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण और पार्टी की राष्ट्रीय सचिव आशा लाकड़ा को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।