Lucknow Desk : शनिवार देर रात बरेली के भोजीपुरा क्षेत्र में नैनीताल हाईवे पर भीषण हादसा हो गया। हादसे के वक्त कार के सभी दरवाजे लाक थे, शीशे भी बंद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने की माने तो टक्कर होते ही चंद सेकेंड में कार और डंपर दोनों में लपटें उठने लगी। कार में बंद लोग छटपटाते हुए निकालने का प्रयास करते रहे।
सभी कार के अंदर चीख रहे थे, बचाने की गुहार लगा रहे थे, लेकिन सेंट्रल लाकिंग दरवाजे होने की वजह से न तो शीशे खुल पाए और न ही दरवाजा खुला।
क्या है मामला
शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग बहेड़ी लौट रहे थे। रात करीब पौने 12 बजे भोजीपुरा थाने से डेढ़ किमी आगे दभौरा गांव के पास अचानक कार का टायर फट गया। इससे कार असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी लेने की सड़क पर पहुंच गई। बहेड़ी की ओर से आ रहा डंपर उससे टकरा गया।
धमाके के साथ लगी कार में आग
डंपर से टक्कर के बाद कार करीब 25 मीटर तक घिसटती रही। इस दौरान धमाके के साथ कार में आग लग गई। सेंट्रल लॉक बंद होने से कार का दरवाजा नहीं खुला, जिससे किसी को बाहर निकलने तक का मौका नहीं मिला। जिंदा जलकर कार सवार आठ लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक और हेल्पर फरार हो गए।
दमकल की गाड़ियां पहुंचीं
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पास में ही मौजूद पेट्रोल पंप से अग्निशमन यंत्र लाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया मगर छोटे सिलिंडर होने की वजह से आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इसी बीच फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भी फोन किया गया।
मौके पर लग गया जाम
घटना के बाद नैनीताल हाईवे की एक लेन पूरी तरह बंद हो गई। एक ओर से आने वाले वाहन वहां फंस गए। सीओ चमन सिंह चावड़ा ने दूसरी लेन पर ही दोनों ओर के वाहनों को निकलवाना शुरू किया। रात एक बजे सभी शव निकाले जाने के बाद कार और डंपर को क्रेन के जरिये रास्ते से हटाया जा सका। इसके बाद आवागमन सुचारु हो सका।