Tv 24 Network Best News Channel in India
जरुरी बात : अब ना हो परेशान घर का वाई-फाई नेटवर्क करेगा ये काम
Saturday, 09 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : वाईफाई एक वायरलैस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है। वाईफाई की फुल फॉर्म Wireless Fidelity है। यह Wi-Fi Alliance नाम के नॉन प्रोफिट ऑग्नाइजेशन का ट्रेडमार्क है। यह कंपनी वाई टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल को प्रमोट करती है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से लैपटॉप, डेस्कटॉप, स्मार्टफोन, वियरेबल डिवाइस, प्रिंटर्स और वीडियो कैमरा जैसे डिवाइस इंटरनेट को एक्सेस कर पाते हैं। इस टेक्नोलॉजी की मदद से डिवाइस आपस में एक-दूसरे से कनेक्ट होते हैं और एक नेटवर्क क्रिएट कर आपस में जानकारियों को बांटते हैं।

कई बार राउटर से अक्सर पूरे घर में वाई-फाई का नेटवर्क नहीं पहुंचा पाता। इसके लिए आप रिपीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह डिवाइस आपके राउटर से वाई-फाई सिग्नल लेकर उसके कवरेज एरिया को बढ़ा देगी। इसके लिए राउटर के डब्लूपीएस को इनेबल करने के साथ रिपीटर के डब्लूपीएस बटन को ऑन करना होगा। आपके घर में वाई-फाई इंटरनेट है लेकिन अच्छी स्पीड नहीं मिल रही है तो इसका मतलब यह है कि राउटर को आपने सही जगह पर नहीं रखा है। आप राउटर की जगह को बदलकर अच्छी स्पीड हासिल कर सकते हैं। आज की इस रिपोर्ट में हम आपको वाई-फाई राउटर की बेस्ट पोजिशन के बारे में बताएंगे।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट से दूर रखें
वाई-फाई राउटर को किसी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट के पास ना रखें। टीवी, बेबी मॉनिटर ब्लूटूथ हेडसेट, फ्रीज जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान से राउटर को दूर रखें। आपको पहले के मुकाबले बेहतर सिग्नल मिलेगा।

वाई-फाई राउटर पर लगे एंटीना को सीधा रखें
आमतौर पर सभी राउटरों पर बाहरी साइड में एंटीना लगे होते हैं जिन्हें एडजस्ट करके सिग्नल सुधारे जा सकते हैं। कई बार ये एंटीना झुके होते हैं जिन्हें सीधा खड़ा करने से सिग्नल सही आते हैं।