Tv 24 Network: Best News Channel in India
Video viral : एक बन्दर BUS के अंदर, कार्यनामा देख चौके सब
Monday, 11 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : सोशल मीडिया पर अक्सर कई ऐसे वीडियो वायरल होते रहते है जिन्हे देख आप कभी हंस देते है तो कभी रो देते है। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में लखनऊ के दुबग्गा-सीतापुर बाईपास से सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जहाँ लखनऊ सिटी बस में उस समय हंगामा मच गया जब उसमें यात्रियों के साथ एक बंदर भी अंदर घुस गया। वायरल हुए इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बन्दर के अंदर घुसते ही बस में बैठे सभी यात्रियों में हलचल मच गयी और डर के मारे सभी यात्री बस से नीचे उतर आए। पर लोगो की प्रतिक्रिया से बेखबर बन्दर अपने धुन में सवार एक बुजुर्ग के साथ छेड़छाड़ करने में लगा रहा। बन्दर की इस प्रतिक्रिया के चलते बाधित हुई बस सेवा से बस के चारों तरफ काफी भीड़ लग गई और फिर काफी मशक्कत के बाद बंदर को बाहर निकाला गया।