Tv 24 Network: Best News Channel in India
Joe Biden : जनवरी में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन भारत नहीं आएंगे
Monday, 11 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन जनवरी 2024 में गणतंत्र दिवस समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। बात दें भारत ने अगले वर्ष जनवरी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने के तहत गणतंत्र दिवस समारोह के लिए राष्ट्रपति बाइडन को आमंत्रित किया था। इसके साथ ही भारत में जनवरी में होने वाली क्वाड समिट भी टाल दी गई है। सूत्रों के मुताबिक क्वाड की मीटिंग के लिए भारत ने जो शेड्यूल बनाया है उस पर बाकी देश सहमत नहीं हैं। भारत पहले 27 जनवरी को शिखर सम्मेलन आयोजित करने की संभावना तलाश रहा था।

क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में होने का प्रस्ताव
वहीं दूसरी ओर, सूत्रों की माने तो भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में आयोजित होने का प्रस्ताव है। बता दें पहले यह शिखर सम्मेलन जनवरी माह में होने की संभावना थी। 

सूत्रों ने बताया कि भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन 2024 के अंत में आयोजित होने का प्रस्ताव हैं। सूत्रों ने कहा, हम संशोधित तारीखों पर निर्णय लेने पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि वर्तमान में विचाराधीन तारीखें सभी क्वाड भागीदारों के साथ तालमेल नहीं बिठा पा रही है।