Lucknow Desk : औरैया जिला के ऐरवा कटरा थानाक्षेत्र के दोवा माफी गांव में अपने मायके में आई एक महिला ने पति से वीडियो कॉल करते करते अचानक रस्सी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोबामाफी गांव निवासी स्व राजपाल प्रजापति की इकलौती बेटी सोनी 23 बर्ष जोकि मैनपुरी जनपद के किशनी थानाक्षेत्र के सोनाशी गांव निवासी शिवकुमार के साथ ब्याही है।शादी को 2 बर्ष हुए थे और पति शिवकुमार चंडीगढ़ में प्राइवेट नौकरी करता है।
दो माह पूर्व सोनी की मां रजनी देवी के पेट में पथरी का ऑपरेशन हुआ था। जिसकी सूचना पाकर सोनी अपने मायके दोवामाफी गांव आई हुई थी। मृतका के छोटे भाई पंकज ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 9.40 बजे सोनी मां रजनी देवी के साथ घर के बाहर थी। तभी पति शिवकुमार की वीडियो कॉल आ गई और बात करते करते सोनी घर के अंदर चली गई और घर के अंदर जाकर कमरे की छत में लगे कुंडे से लटककर आत्महत्या कर ली।
कुछ देर बाद जब मां रजनी देवी घर के अंदर गई तो सोनी को फंदे से लटका देखकर रोने लगी रोने की आवाज सुनकर पड़ोस के लोग आ गए और घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी और घटना के संबंध में सोनी के ससुरालीजनों को सूचना दी।सूचना पाकर ससुर राजू परिवार समेत दोवा पहुंचे।सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बिधूना अशोक कुमार सिंह और थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।