Tv 24 Network Best News Channel in India
PM Modi : गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा लोकतंत्र का मंदिर
Wednesday, 13 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : 13 दिसंबर 2001 को संसद पर हुए आतंकी हमले को आज 22 साल हो गए हैं।आज वही दिन है जब भारतीय संसद में आंतकी हमला हुआ था। किसी को अंदाजा भी नहीं था कि ससंद परिसर में अचानक गोलियों की आवाजें गूंजने लगेंगी। ये हमला लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद आतंकी ग्रुप के आंतकवादियों ने करावाया था। आतंकवादियों की संख्या 05 थी... इस हमले में 14 लोग मारे गए थे। इस हमले में 08 सुरक्षाकर्मी और 1 माली शहीद हुए थे।

इस दिन को याद करते हुए आज संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले PM मोदी समेत कई नेताओं और सांसदों ने हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद PM मोदी और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शहीदों के परिवार से मुलाकात की...संसद भवन के बाहर श्रद्धांजलि स्थल पर PM मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, BJP सांसद जेपी नड्डा, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद सोनिया गांधी समेत कई नेता मौजूद थे। वहीं PM मोदी ने सोशल मीडिया अकाउंट पोस्ट में लिखा है कि आज, हम 2001 में संसद हमले में शहीद हुए बहादुर सुरक्षाकर्मियों को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

उनका साहस और बलिदान हम हमेशा याद रखेंगे। वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी सोशल मीडिया आकाउंट पोस्ट में लिखा है कि 2001 में हमारी संसद पर हुए हमले के दौरान शहीद हुए साहसी सुरक्षाकर्मियों को हम याद कर रहे हैं। भारत उनके बलिदान के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। आतंकवाद पूरी दुनिया में मानवता के लिए एक खतरा बना हुआ है। इसे खत्म करने के लिए विश्व के सभी देशों को एकजुट होना होगा।