Tv 24 Network Best News Channel in India
Bareilly : बीडीए का चला बुलडोजर, जांच परख कर ही खरीदें प्लॉट
Tuesday, 12 Dec 2023 17:00 pm
Tv 24 Network Best News Channel in India

Tv 24 Network Best News Channel in India

Lucknow Desk : बरेली के भोजीपुरा में बरेली विकास प्राधिकरण ने मंगलवार को 106 बीघा में बसाई जा रही आठ अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। यहां कराए जा रहे निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त किया गया। किसी भी कॉलोनाइजर ने मानचित्र पास नहीं कराया था। बीडीए ने लोगों से अपील की है कि कहीं भी प्लॉट खरीदने से पहले कागजों की जांच जरूर कर लें।

यहां बसाई जा रही थी अवैध कॉलोनियां, पहुंची टीम
मंगलवार को भोजीपुरा के निकट मझौआ रोड पर 10 बीघा जमीन पर मुन्ने मंसूरी, वंदना सक्सेना द्वारा 24 बीघा क्षेत्रफल में, आरिफ व लाल बहादुर गंगवार आदि द्वारा 10 बीघा क्षेत्रफल में, एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के पास 40 नरेन्द्र पटेल, आसिफ व अशोक गोयल आदि द्वारा, धर्मेन्द्र कुमार आदि द्वारा अभयपुर रोड ग्राम घंघोरा घंघोरी के निकट 7 बीघा जमीन पर और सचिन यादव आदि द्वारा मॉडल विलेज ग्राम पिपरिया रोड पर 7 बीघा में अवैध रूप से बसाई जा रही थी।

यहां भी ध्वस्त कराया अवैध निर्माण 
इसी तरह वंदना सक्सेना, 24 बीघा जमीन पर, आरिफ व लाल बहादुर गंगवार इसी गांव में दस बीघा जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे थे। यहां भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। नैनीताल रोड पर एक मेडिकल कॉलेज के पास नरेंद्र पटेल और आसिफ व अशोक गोयल 40 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण करा रहे थे। यहां सड़क, बाउंड्रीवाल और कार्यालय को गिरा दिया गया। 

गांव घंघोरा घंघोरी में धर्मेंद्र कुमार सात बीघा जमीन व सचिन यादव मॉडल विलेज गांव पिपरिया में सात बीघा जमीन व अभयपुर में मौसम खां और अपर्णा भटनागर आठ बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। यहां भी ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। पूर्व में भी बीडीए अवैध कॉलोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर चुका है।