Tv 24 Network: Best News Channel in India
UP : पहले निपटा लें अपने शुभ काम, अब अगले महीने बैंड-बाजा-बरात
Thursday, 14 Dec 2023 00:00 am
Tv 24 Network: Best News Channel in India

Tv 24 Network: Best News Channel in India

Lucknow Desk : बुधवार को अंतिम मुहूर्त के साथ ही इस साल शादी-विवाह पर विराम लग गया। ऐसा इसलिए कि 16 दिसंबर से खरमास की शुरुआत हो जाएगी। अब अगले साल 15 जनवरी को मकर संक्रांति से मांगलिक कार्यक्रम शुरू होंगे। विवाह के लिए पहला मुहूर्त 16 जनवरी को मिल रहा है। 

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि खरमास में सूर्यदेव धनु राशि में प्रवेश करते हैं। जिस वजह से सूर्य की गति धीमी हो जाती है। जिस वजह से इस माह में शुभ और मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है। 

शास्त्रों के अनुसार ऐसा माना जाता है कि सूर्य जब धुन राशि में पहुंचते हैं तो धनु की संक्रांति होती है। इसी दिन से खरमास प्रारंभ हो जाता है और मकर की संक्रांति लगते ही खरमास समाप्त हो जाता है। इस मास में भगवत पूजन का विशेष महत्व है। इस महीने में दही-चावल और दूध से निर्मित पकवान (खीर आदि) के भोग का विशेष महत्व है। निष्काम भाव से धर्मशास्त्र के पुस्तक का वाचन, स्तोत्र पाठ आदि धार्मिक क्रियाओं को करने का विधान है।

अगर आपको शादी-ब्याह, सगाई से जुड़े कोई काम करने हैं को खासमास के दौरान इन कामों को करने पर रोक लगाई गई है। शास्त्रों में खरमास पर शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. इसीलिए कामों को पहले या बाद में निपटा लें।

खरमास के दौरान घर खरीदना या फिर किसी नए काम की शुरुआत करना भी शुभ नहीं माना जाता, इसीलिए खासमास के दौरान इन कामों को करने पर मनाही है।

अगले वर्ष विवाह मुहूर्त
जनवरी- 16, 17, 18, 20, 21, 22, 27, 29, 30, 31
फरवरी- 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 17, 18, 19, 23, 24, 25, 27
मार्च - 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 11, 12